24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकर्मियों को राजयोग ध्यान का प्रशिक्षण

सुकर्म की राह पर मिलेगा परमानंद : अनु दीदी संवाददाता, धनबाद. जगजीवन नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज आश्रम में बीसीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले 11 अधिकारियों व 28 कर्मचारियों को राजयोग ध्यान का छह दिवसीय प्रशिक्षण (आठ से 13 दिसंबर) दिया गया. शनिवार को शिविर के समापन के मौके पर केंद्र संचालिका अनु दीदी ने कहा कि […]

सुकर्म की राह पर मिलेगा परमानंद : अनु दीदी संवाददाता, धनबाद. जगजीवन नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज आश्रम में बीसीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले 11 अधिकारियों व 28 कर्मचारियों को राजयोग ध्यान का छह दिवसीय प्रशिक्षण (आठ से 13 दिसंबर) दिया गया. शनिवार को शिविर के समापन के मौके पर केंद्र संचालिका अनु दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक चर्चा ही जीवन के उद्देश्य का रहस्योद्घाटन करता है. आध्यात्मिकता ही जीवन में संतुष्टि और सकारात्मकता प्राप्त करने की चाबी है. सकारात्मक व्यक्ति संगठन की उत्पादकता को बढ़ाता है, और सुकर्म की राह पर बढ़ने वाला व्यक्ति ही परमानंद का स्वाद ले सकता है. मौके पर प्रशिक्षुओं में शामिल क्षेत्रीय अस्पताल भूली के डिप्टी सीएमओ डॉ मधु सिंह, सीएमओएआइ के प्रेसिडंेंट सुधांशु दुबे, सेंटल अस्पताल के सीएमओ डॉ अजय कुमार सिन्हा, मुनीडीह पीसी राजेंद्र कुमार चंदा, सीनियर मैनेजर (एक्सवेंशन) सुबोध किशोर सहाय, जीएम, माइनिंग दिलीप कुमार घोष ने राजयोग प्रशिक्षण को जीवन के लिए लाभकारी बताया. उन्हें भविष्य के जीवन का आधार मिला. साथ ही कहा कि प्रशिक्षण की अवधि 15 दिनों की होनी चाहिए. प्र्रतिमाह होता है शिविर का आयोजन : प्रतिमाह संस्था द्वारा बीसीसीएल से रिटायर होने वाले कर्मियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है. मुख्य रूप से धनबाद केंद्र की संचालिका अनु दीदी व राधा बहन ने प्रशिक्षण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें