गुरुवार को बसेरिया तालाब में कूदा था युवक केंदुआ. बसेरिया तालाब में गुरुवार को कूदे युवक का शनिवार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. घटना के 50 घंटे बीत जाने के बाद भी कूदे युवक अनुज कुमार रजवार उर्फ पिंटू (23)को खोज निकालने में जिला प्रशासन विफल रहा. जहां युवक की मां तीन दिनों से एक ही स्थान पर बेसुध पड़ी हुई है, वहीं पिता सुखदेव रजवार सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के क्रंदन से पूरा एटवाल इलाका गमगीन है. शनिवार को सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग तालाब किनारे टकटकी लगाये बैठे रहे. स्थानीय लोगों ने तालाब के समीप जेनेरेटर व लाइट का प्रबंध किया है. युवक के पिता सुखदेव रजवार ने कहा कि दु:ख तो सभी प्रकट कर रहे हैं, लेकिन मेरे पुत्र को खोजने में संतोषजनक पहल कोई नहीं कर रहा है.मंत्री ने परिजनों का बंधाया ढांढस : शनिवार को सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक युवक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. बताया जाता है कि शाम तक बाहर से पेशेवर गोताखोर धनबाद पहुंच चुके हैं. शाम हो जाने की वजह से युवक को ढूंढने तालाब में नहीं उतरे. रविवार को ये पानी में उतर कर खोजबीन करेंगे.
तीसरे दिन भी युवक का पता नहीं
गुरुवार को बसेरिया तालाब में कूदा था युवक केंदुआ. बसेरिया तालाब में गुरुवार को कूदे युवक का शनिवार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. घटना के 50 घंटे बीत जाने के बाद भी कूदे युवक अनुज कुमार रजवार उर्फ पिंटू (23)को खोज निकालने में जिला प्रशासन विफल रहा. जहां युवक की मां तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement