कतरास: ‘‘माओवादी भाई हिंसा का रास्ता छोड़ देश के विकास के लिए मुख्यधारा में लौटें. आपकी गोली से मरने वाले लोग गरीब परिवार की ही संतान हैं. इसलिए आप गरीबों के सच्चे हितैषी हैं, तो विकास में भागीदारी बनें.
बंदूक उठाने से गरीब बच्चों को पढ़ाई व सुविधा नहीं मिलेगी.’’ यह बातें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नीमतल्ला, सोनारडीह मैदान में बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में आयोजित सभा में कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 14 वर्ष पहले झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया. मगर कांग्रेस के हुक्मरानों ने राज्य की दुर्दशा कर दी. हमारी सरकार जब यहां थी, तो कांग्रेस की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमेशा इसे अस्थिर करने में लगी रही ताकि राज्य का विकास न हो सके. गंठबंधन की सरकार चला कर कांग्रेस ने यहां की खनिज संपदाओं को लूटने का काम किया. कोयला खदानों को लूट लिया. एक लाख 72 हजार करोड़ का कोल घोटाला किया.
छह माह में लगाया महंगाई पर अंकुश : श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे. इससे महंगाई बढ़ रही थी. मगर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही छह माह में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के दाम घटे. इससे महंगाई पर अंकुश लगा. पहली बार गरीब का बेटा पीएम बना है.
प्रधानमंत्री गरीबों के दुख-दर्द को समझते हैं. उन्होंने विदेश में भारत का मस्तक ऊंचा किया. एक समय नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं देनेवाला अमेरिका आज रेड कारपेट बिछा कर उनका स्वागत कर रहा है. श्री सिंह ने कहा कि छह माह पूर्व 14 में 12 सीट देकर आपने केंद्र में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी. उसी तरह झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनायें. तभी सभी योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा. प्रत्याशी ढुलू महतो ने कहा कि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने पीएचइडी में 644 करोड़ का घोटाला किया. झारखंड को लूटने वाले ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए. झारखंड को समृद्ध राज्य बनाना है, तो भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. सभा में औरंगाबाद (बिहार) के सांसद सुशील सिंह, डॉ आरएन सिंह, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, प्रमुख रबिता देवी, गौरचंद बाउरी आदि थे. अध्यक्षता निरंजन गुप्ता व संचालन प्रभात मिश्र व बसंत पांडे ने किया.