21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमेधा को मनाने राजबाड़ी पहुंचे रघुवर

फोटो : पत्रकारों से बात करते रघुवर दासफोटो9के-बीजेपीबाघमारा/कतरास. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मंगलवार की शाम जिला परिषद सदस्य सुमेधा राजलक्ष्मी को मनाने डुमरा राजवाड़ी स्थित उनके आवास पहुंचे. श्रीमती राजलक्ष्मी की अनुपस्थिति में उनके पुत्र मृगेंद्र नारायण सिंह ने श्री दास का स्वागत किया. रघुवर ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में परिवर्तन […]

फोटो : पत्रकारों से बात करते रघुवर दासफोटो9के-बीजेपीबाघमारा/कतरास. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मंगलवार की शाम जिला परिषद सदस्य सुमेधा राजलक्ष्मी को मनाने डुमरा राजवाड़ी स्थित उनके आवास पहुंचे. श्रीमती राजलक्ष्मी की अनुपस्थिति में उनके पुत्र मृगेंद्र नारायण सिंह ने श्री दास का स्वागत किया. रघुवर ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है. देश की जनता परिपक्व हो चुकी है. जनता विकास के लिए स्थायी सरकार चाहती है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रहार करते हुए कहा कि बाप-बेटा ने मिल कर पूरे 30 वर्षों तक संताल के लोगों का शोषण किया. उन्होंने बाघमारा विधायक ढुलू महतो के पक्ष में जिप सदस्य के पुत्र को चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह किया. मौके पर शेखर अग्रवाल, दीप नारायण सिंह, मुखिया सुरेश दुसाध, चंदन मिश्रा, अक्षय मिश्रा आदि थे. रघुवर दास ने पचगढ़ी स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झाुममो पर जम कर हमला बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मौके पर दीपनारायण सिंह, विनय सिंह, पार्षद हरि प्रसाद अग्रवाल, विनोद गोस्वामी, उदय सिंह, प्रिंस शर्मा, गुरमित सिंह, हरजिंदर सिंह कांके, सुरेश कुमार महतो, प्रमुख रबिता देवी, कमला कुमारी, हंजला बिन हक, सूर्यदेव मिश्रा, रघुनाथ हजारी, मंजर आलम, फिरोज रजा, जीतेश रजवार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें