धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर एसपीजी की टीम शनिवार की रात धनबाद पहुंच गयी. एसपीजी के अधिकारी धनबाद में कैंप करेंगे. एसपीजी टीम ने डीसी-एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ आधी रात तक बरवाअड्डा हवाई अड्डा में बैठक की. बैठक में बरवाअड्डा हवाई अड्डा व आसपास सुरक्षा की रणनीति पर चर्चा हुई.
मंच पर प्रधानमंत्री के साथ कौन-कौन होंगे, इस पर कल निर्णय हो जायेगा. बम स्काॉयड टीम, बीएमडब्ल्यू बीपी गाड़ी समेत पीएम के काकरेट के वाहन समेत सुरक्षा दस्ता की टीम भी धनबाद पहुंच गयी है. सेंट्रल इंटेलिजेंस व रांची से स्पेशल ब्रांच की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है.