Advertisement
कोयला उद्योग का निजीकरण करने जा रहे मोदी : दिग्विजय
धनबाद-सिंदरी में चुनावी सभा धनबाद : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर श्रमिकों को अधिकार व सम्मान दिलाया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर कोयला उद्योग का निजीकरण करने जा रहे हैं. ऐसा होने से झारखंड […]
धनबाद-सिंदरी में चुनावी सभा
धनबाद : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर श्रमिकों को अधिकार व सम्मान दिलाया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर कोयला उद्योग का निजीकरण करने जा रहे हैं.
ऐसा होने से झारखंड के जल-जंगल, जमीन व नैसर्गिक साधन पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जायेगा. कोयला व नैसर्गिक संपदा पर विदेशी नजर है. प्रधानमंत्री जनता के नहीं पूंजीपतियों के ही नुमाइंदे हैं. दिग्विजय गुरुवार को बुधनी हटिया, भूली में धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मन्नान मल्लिक के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में करोड़ों रुपये चुनाव प्रचार में खर्च कर रही है. पूंजीपति पैसा लगा रहे हैं. उनकी नजर झारखंड की नैसर्गिक संपदा पर है. मोदी व कांग्रेस में यही फर्क है. कांग्रेस गरीबों की सोचती है और भाजपा पूंजीपतियों की. प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने कहा कि उनके जीते जी भूली नहीं उजड़ेगी. धनबाद में कहीं भी किसी को विस्थापित करने से पहले बसाना होगा. मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस विकास व एकता की बात करती है. कांग्रेस में सबका सम्मान है. शेष पेज 12 पर
कोयला उद्योग का
झारखंड में कोई मोदी लहर नहीं है.
छोटानागपुर की जनता ने हाथ का साथ दिया तो झारखंड से भाजपा के पांव उखड़ जायेंगे. सभा को कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अनंतनाथ सिंह, राजद के प्रदेश सचिव विशुनदेव प्रसाद यादव, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव, चंदन सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व मंत्री ओपी लाल, एके झा, हुबान मल्लिक, सीकू मल्लिक, कपिलदेव सिंह, मनोज सिंह, नीलूकांत सिन्हा, चंदन पासवान, पप्पू पासवान रणजीत सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement