पुटकी: पुटकी (चिरुडीह) स्थित झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के केंद्रीय भंडार में बुधवार की अहले सुबह हुई डाकाजनी की घटना के उद्भेदन का दावा पुटकी पुलिस ने किया है. सोमवार को पुटकी थाना में पत्रकारों के समक्ष केंदुआडीह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना में 16 अपराधी शामिल थे. वहीं चार अन्य संदेह के घेरे में है.
पुलिस ने गोपाल मांझी, शंकर भुइयां (दोनों कुसुंडा) बिट्ट दुलई (रेलवे फाटक कुसुंडा), दिलीप भुइयां (तेतुलमारी), अशोक भुइयां, बमड़ा भुइयां (दोनों धनसार), फागू हाड़ी (धनसार) गोरका ठठेरा (केंदुआ बाजार) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर पुलिस ने मटकुरिया स्थित कमाल खान के गोदाम में छापामारी कर बीस किलो कॉपर स्क्रैप बरामद किया है.
गोदाम संचालक कमाल खान एवं सरगना लखीराम दास (धैया बरटांड़) फरार है. इंस्पेक्टर के अनुसार कुसुंडा डेको में एक माह पूर्व हुई बैटरी लूटकांड में भी सभी संलिप्त थे. पुटकी थानेदार चुनमुन सिंह के अनुसार मामले के उद्भेदन में एएसआइ के गौड़, नरेश प्रसाद एवं कैलाश मेहता का योगदान रहा.