धनबाद: चिकित्सक पर जानलेवा हमला करने के मामले में बीआइटी के छात्रों को सरायढेला पुलिस ने रिमांड किया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरायढेला पुलिस के आवेदन पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश अदालत ने दिया.
मालूम हो कि 28 नवंबर को सरायढेला थाना क्षेत्र के सेंट्रल अस्पताल में हुई तोफोड़ के मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी और मौके से नौ छात्रों को गिरफ्तार किया था. उसी दिन एक दूसरी प्राथमिकी सेंट्रल अस्पताल के सीएमओ ने दर्ज करायी थी.
जिसमें जानलेवा हमला करने एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था. इस मामले में सरायढेला पुलिस ने रिमांड करने करने के लिए आवेदन किया था जिसका आदेश आज अदालत से मिल गया. अब इन छात्रों पर दोनों मामले चलेंगे. इससे पहले मंगलवार को इनकी जमानत की अर्जी मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी की अदालत में खारिज हो गयी है.