17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश सिंह हत्याकांड में एक हाजिर

धनबाद: बहुचर्चित कोयला व्यवसायी एवं कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में सुनवाई के दौरान मंगलवार को तीन अभियुक्तों में से सिर्फ एक अभियुक्त प्रमोद लाला हाजिर हुए. दो अन्य अभियुक्त आलोक वर्मा एवं मोनू सिंह हाजिर नहीं हुए. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम निकेश कुमार सिन्हा की अदालत ने इसकी सुनवाई दूसरे दिन करने की […]

धनबाद: बहुचर्चित कोयला व्यवसायी एवं कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में सुनवाई के दौरान मंगलवार को तीन अभियुक्तों में से सिर्फ एक अभियुक्त प्रमोद लाला हाजिर हुए. दो अन्य अभियुक्त आलोक वर्मा एवं मोनू सिंह हाजिर नहीं हुए.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम निकेश कुमार सिन्हा की अदालत ने इसकी सुनवाई दूसरे दिन करने की तिथि तय की. मालूम हो कि 7 दिसंबर, 2011 को धनबाद क्लब में रोहित की शादी पार्टी( रिसेप्शन) में सुरेश सिंह को गालियों से भून दिया गया था. इस मामले में मृतक के पित तेज नारायण सिंह के बयान पर शशि सिंह, संजीव सिंह एवं रामाधीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में शिश को शूटर पाया. उसके सहयोगी के रूप में आलोक वर्मा, मोनू सिंह एवं प्रमोद लाला का नाम आया था. तीनों सहयोगी जमानत पर हैं . शशि पुलिस की नजरों में फरार है.

बीआइटी छात्रों की अर्जी खारिज : सेंट्रल अस्पताल में 28 नवंबर को एक छात्र की मौत के बाद तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार नौ बीआइटी छात्रों की जमानत की अर्जी पर मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय ने खारिज कर दी. इधर, तोड़फोड़ मामले में पुलिस द्वारा की गयी एफआइआर में जहां इन छात्रों की जमानत रद्द हो गयी वहीं सेंट्रल अस्पताल के सीएमओ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भी पुलिस ने इन छात्रों पर रिमांड कर लिया है. इस पर सुनवाई कल होगी.

फूलचंद मंडल अदालत में हुए हाजिर : 15 साल पुराने एक मामले में सिंदरी के निवर्तमान विधायक फूलचंद मंडल अदालत में हाजिर हुए. जबकि इसी मामले में बोकारो के विधायक समरेश सिंह गैर हाजिर रहे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष को साक्ष्य उपलब्ध कराने क निर्देश देते हुए अगली तारीख पर सुनवाई का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि वर्ष 1999 में रवि भगत की बरामदगी के मामले को लेकर फूलचंद, समरेश एवं अन्य 30 लोगों ने टुंडी रोड को जाम कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें