27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुम देना मेरा साथ ओ मेरी मां…

विश्व विकलांग दिवस पर खासतसवीर प्रतीक कीसत्या राज, धनबाद”मां मैं पूरी तरह तुम्हारे पर आश्रित हूं. दुनिया कुछ भी कहे पर मैं जानती हूं तुम मेरा साथ कभी नहीं छोड़ोगी. हर पल हर क्षण मेरे साथ साये की तरह रहोगी. मेरी अच्छी मां, प्यारी मां मैं बोल नहीं सकती, लेकिन चंद अस्पष्ट शब्दों में अपनी […]

विश्व विकलांग दिवस पर खासतसवीर प्रतीक कीसत्या राज, धनबाद”मां मैं पूरी तरह तुम्हारे पर आश्रित हूं. दुनिया कुछ भी कहे पर मैं जानती हूं तुम मेरा साथ कभी नहीं छोड़ोगी. हर पल हर क्षण मेरे साथ साये की तरह रहोगी. मेरी अच्छी मां, प्यारी मां मैं बोल नहीं सकती, लेकिन चंद अस्पष्ट शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त करती हूं, जिसे तुम सहज समझ लेती हो. जोड़ाफाटक श्मशान रोड की रहनेवाली अर्चना सिंह दो बच्चों की मां है. बेटी चिकी सिंह और बेटा आकाश सिंह. पति राजीव सिंह व्यवसायी हैं. 19 साल की बेटी चिकी के सारे काम मां करती है. अर्चना बताती हंै कि आठ जुलाई 1995 को चिकी का जन्म हुआ. पहली संतान थी. उसे गोद में लेकर लगा मैंने दुनिया की सारी खुशी पा ली है. नहीं मालूम था यह खुशी क्षणिक है. मेरे चिकित्सक पिता ने बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद ही बताया चिकी फिजिकली चैलेंज्ड बच्ची है. एक मां के लिए यह स्वीकारना कितना कष्ट कर था इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. फिर भी इस सच्चाई को कड़े मन से स्वीकार किया. उसे स्पेशल स्कूल भेजा. ट्रेनिंग दिलवायी. अब उसके अनकहे शब्द खूब समझती हूं. उसका छोटा भाई आकाश उससेखेलता है, बातें करता है. पिता की लाडली है. मैं उसकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ती. उन सभी मां से यही कहंूगी अपने स्पेशल बच्चे को उपेक्षित न करें, बल्कि उनका संबल बनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें