बिराजपुर में मासस की आमसभाईमानदार नेता को आगे बढ़ायें : प्रकाश चौधरीबरवाअड्डा/बलियापुर. झारखंड बने 14 बीत गये, लेकिन आज तक स्थानीय नीति नहीं बनी इसके लिए दोषी सरकार के अलावा विधायक गण भी हैं. उक्त बातें सिंदरी के मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने मंगलवार को बिराजपुर में आयोजित मासस की आमसभा में कही़ कहा कि इस बार का चुनाव ईमानदार नेतृत्व और बेईमान नेतृत्व के बीच है़ सभी जनता की अदालत में खड़े हैं, चुनना आपका काम है. यदि मैं जीता तो किसी भी योजना में कमीशन नहीं लूंगा, क्योंकि राजनीति में हमलोग पैसे के लिए नहीं आये. जबकि कुछ लोग दल बदल कर जनता के बीच कमीशन खाने के लिए आये हैं. बाजार समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि बाजार समिति चुनाव से ही फूलचंद मंडल की उलटी गिनती शुरू हो गयी थी. आज जरूरत है आनंद महतो जैसे विचारवान लोगों को जिताने की. सभा को मनोहर सिंह, मुखिया प्रभु मांझी, छुटू अंसारी, शमीम अंसारी, परमेश्वर चौधरी, यमुना पांडेय, सुधीर महतो, दिनेश चौधरी, बिशु मंडल, अंजनी चौरसिया, चन्द्रशेखर महथा, मगन महतो, शमीम अंसारी,भरत महतो, परमेश्वर चौधरी, सोमनाथ, सारथी मंडल, राम प्रसाद दास आदि ने भी संबोधित किया़ अध्यक्षता धीरेंद्र नाथ पांडेय व संचालन शिवशंकर महतो ने किया़ इधर, श्री महतो ने मंगलवार को पलानी में नुक्कड़ सभा की. प्रधानखंता, छाताकुल्ही, मल्लिकडीह, गुलूडीह, निचितपुर, पलानी में कार्यकर्ताओं ने डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर मुखिया कन्हाई बनर्जी, पवन चंद्र महतो, जेठू महतो, मुक्तेश्वर महतो, सुभाष गोप, दशरथ महतो, सुरेश महतो आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
पैसे के लिए कभी राजनीति नहीं की : आनंद महतो
बिराजपुर में मासस की आमसभाईमानदार नेता को आगे बढ़ायें : प्रकाश चौधरीबरवाअड्डा/बलियापुर. झारखंड बने 14 बीत गये, लेकिन आज तक स्थानीय नीति नहीं बनी इसके लिए दोषी सरकार के अलावा विधायक गण भी हैं. उक्त बातें सिंदरी के मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने मंगलवार को बिराजपुर में आयोजित मासस की आमसभा में कही़ कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement