35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरेगी गोविंदपुर की जनता

गोविंदपुर: जीटी रोड की सिक्सलेनिंग के लिए सड़क की दोनों ओर 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहण के विरोध में गोविंदपुर की जनता मुखर हो गयी है. छह जुलाई को गोविंदपुर बाजार बंद का आान किया गया है. उस दिन नागरिक एवं दुकानदार शांतिपूर्ण बंद रख एनएचएआइ के निर्णय का विरोध करेंगे. नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल एनएचएआइ, […]

गोविंदपुर: जीटी रोड की सिक्सलेनिंग के लिए सड़क की दोनों ओर 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहण के विरोध में गोविंदपुर की जनता मुखर हो गयी है. छह जुलाई को गोविंदपुर बाजार बंद का आान किया गया है.

उस दिन नागरिक एवं दुकानदार शांतिपूर्ण बंद रख एनएचएआइ के निर्णय का विरोध करेंगे. नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल एनएचएआइ, दुर्गापुर के परियोजना निदेशक एवं उपायुक्त, धनबाद से मिल कर ज्ञापन भी सौंपेगा.

इसके बाद भी गोविंदपुर का वर्तमान अस्तित्व बचने की संभावना नहीं दिखी तो लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा. स्थानीय अग्रसेन भवन में नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में दिये गये ज्ञापनों पर एनएचएआइ ने कोई पहल नहीं की.

नागरिकों की आवाज अनसुनी की गयी, जिसके कारण लोग बाध्य होकर सड़क पर उतर रहे हैं. बैठक में डॉ एसएन चौधरी, एसके जैन, आरपी सरिया, दुर्गा प्रसाद, प्रभु विश्वकर्मा, ललित केजरीवाल, गोविंद दुदानी, अनंत वर्मन, शिशिर भगत, मोबिन अंसारी, अनिल साव, दिनेश मंडल, भूदेव विश्वकर्मा, संजय साव, जीतेश जायसवाल, ओमप्रकाश बजाज, अमरदीप सिंह, बमबम साव, अनूप साव, चंद्रशेखर गुप्ता, राजदेव सिंह, दीपक भगत, असलम, अरुण सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें