35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुआ में ओसीपी के खिलाफ प्रदर्शन

केंदुआ/गोधर: इबी सेक्शन केंदुआडीह में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट खोलने के निर्णय के खिलाफ रविवार को निकटवर्ती क्षेत्र के निवासियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी करीब पांच सौ की संख्या में थे. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि ओपन कास्ट प्रोजेक्ट खुलने से 20 हजार की आबादी प्रभावित होगी. केंदुआ चार नंबर […]

केंदुआ/गोधर: इबी सेक्शन केंदुआडीह में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट खोलने के निर्णय के खिलाफ रविवार को निकटवर्ती क्षेत्र के निवासियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी करीब पांच सौ की संख्या में थे. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि ओपन कास्ट प्रोजेक्ट खुलने से 20 हजार की आबादी प्रभावित होगी.

केंदुआ चार नंबर स्थित मजार व कब्रिस्तान भी सीधे तौर पर प्रभावित होगा. चेतावनी दी गयी कि किसी कीमत पर ओसीपी नहीं खुलने दी जायेगी. वहीं कतिपय निवासियों का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन राज्य सरकार द्वारा तय की गयी पुनर्वास नीति के तहत आवास व मुआवजा दे. आंदोलन में झरिया बचाओ संघर्ष समिति के अशोक अग्रवाल, सुरेश कुमार सिंह, सागर रवानी, हरीश खत्री, सुभाष यादव, दिलीप पासवान,विमलेश सिंह मेघनाथ वर्मा, मो कलीम, मो अकिल, मो अहमद, गोविंद राउत, सूरज सिंह,विनय वर्मा, अनिल गुप्ता, आदि शामिल थे.

टेंडर आरके माइनिंग को : केंदुआडीह कोलियरी के मैनेजर सीवी तिवारी ने कहा कि इबी सेक्शन के समीप खुलने वाली ओसीपी (पैच) का ठेका हैदराबाद की आरके माइनिंग को मिला है. कंपनी को 18 माह में 80 हजार टन कोयला निकालेगी.

ओसीपी से कब्रिस्तान व मजार को कोई नुकसान नहीं होगा. इबी सेक्शन के पास करीब 10 आवास हटाये जायेंगे. ओसीपी के लिए सर्वे उपरांत ठेका कंपनी को जमीन हैंडओवर किया जाएगा. इसके पूर्व स्थानीय लोगों से बातचीत की जायेगी. विदित रहे कि सर्वे के लिए गयी टीम को स्थानीय लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें