30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो गयी श्मशान से महिला के शव की चोरी

धनबाद: टुंडी प्रखंड के कदैया निवासी दिगन महतो की ब्याहता पुत्री सरिता देवी (24) की मौत के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुमारधुबी जीआरपी प्रभारी सुरेश दास की लिखित शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में शव चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी. जबकि मृतका के पिता के बयान पर पति पटल महतो, […]

धनबाद: टुंडी प्रखंड के कदैया निवासी दिगन महतो की ब्याहता पुत्री सरिता देवी (24) की मौत के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुमारधुबी जीआरपी प्रभारी सुरेश दास की लिखित शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में शव चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी.

जबकि मृतका के पिता के बयान पर पति पटल महतो, भैंसुर उल्लास महतो, क्षति महतो, गोतनी हुलसी देवी, चाचा ससुर बालू महतो व देवर मोहला महतो के खिलाफ धनबाद जीआरपी में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जीआरपी धनबाद ने पति पटल महतो को सोमवार को जेल भेज दिया. तीसरा यूडी केस कुमारधुबी जीआरपी में दर्ज किया गया है, जहां रेल ट्रैक पर सरिता का शव मिला था. इधर शव गायब होने की घटना ने जीआरपी की नींद उड़ा दी है. दूसरे दिन सोमवार को भी जीआरपी मटकुरिया श्मशान घाट की खाक छानती रही.

तेली कल्याण समिति एसआरपी से मिली

तेली कल्याण समिति के पदाधिकारी मृतका के पिता व ग्रामीणों के साथ रेल एसपी एवी मिंज से मिले. दिगन महतो ने पूरी घटना एसपी को बतायी. समिति के जगत महतो, देबु महतो ने एसआरपी से मृतका का शव की मांग की, ताकि शव का परंपरागत तरीके से दाह संस्कार किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी तो समिति इसका जोरदार विरोध करेगी व मानवाधिकार आयोग या झारखंड उच्च न्यायालय की शरण लेगी. दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व मृतका के बच्चे को मुआवजा देनी की मांग बी की गयी. रेल एसपी एवी मिंज ने बताया कि पूरे मामले की जांच धनबाद जीआरपी के इंस्पेक्टर कर रहे हैं. जांच के उपरांत जिस अधिकारी की गलती होगी उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें