35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस एसो के पदाधिकारी छोड़ेंगे थानेदारी

धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा के निर्वाचित पदाधिकारी थाना व ओपी से हटना चाहते हैं. एसोसिएशन की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र एसपी को देकर यह आग्रह किया गया है. पत्र में पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में जारी पूर्व के आदेश का हवाला दिया गया है. एसोसिएशन धनबाद जिलाध्यक्ष एसआइ सुशील सिंह […]

धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा के निर्वाचित पदाधिकारी थाना व ओपी से हटना चाहते हैं. एसोसिएशन की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र एसपी को देकर यह आग्रह किया गया है. पत्र में पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में जारी पूर्व के आदेश का हवाला दिया गया है. एसोसिएशन धनबाद जिलाध्यक्ष एसआइ सुशील सिंह धनसार थानेदार, उपाध्यक्ष लक्ष्मण राम भौंरा ओपी प्रभारी हैं.

संयुक्त मंत्री एएसआइ उमर अंसारी कतरास थाना व कोषाध्यक्ष शंभु यादव सरायढेला थाना में पोस्टेड हैं. सचिव दुबराज हेंब्रम पहले से ही पुलिस लाइन में हैं. पहली बार जिला स्तर के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना व ओपी से हटने के लिए खुद पत्र लिखा है.

क्या है मुख्यालय का आदेश : डीजीपी के आदेश के अनुसार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को थाना व ओपी में नहीं रखना है. छह माह पहले ही मुख्यालय से ही सभी एसपी को पत्र भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें