25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेडियम में खेलकूद का आयोजन

धनबाद. धनबाद रेल मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे स्टेडियम में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया. खेल में 200 स्कूली स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इसमें जेक एंड जील मोनटेसरी स्कूल हिल कॉलोनी व भूली के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें चम्मच रेस से लेकर अन्य तरह के दौड़ का आयोजन किया गया. खेल के […]

धनबाद. धनबाद रेल मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे स्टेडियम में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया. खेल में 200 स्कूली स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इसमें जेक एंड जील मोनटेसरी स्कूल हिल कॉलोनी व भूली के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें चम्मच रेस से लेकर अन्य तरह के दौड़ का आयोजन किया गया. खेल के दौरान विजय प्रतिभागियों को इसीआर महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष सिंधुजा सिंह सहित अन्य सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मान किया. इस दौरान मुख्य रूप से निभा कुमार, अनीत मौर्या, बिंदु चौधरी, गरिमा सिंह, नीलम सिंह, स्वाती चौरसिया, निशा कुमार, डॉ आध्या पांडेय, डॉ प्रियदर्शनी कुमार, लक्ष्मी भारद्वाज, वीणा दत्ता, इंदू चौधरी, वंदना गौर, दूरवा मुखर्जी, संतोष कुमार, डोली व अन्य लोगों का पूर्ण सहयोग रहाविजेता इस प्रकार रहे : चम्मच लेमन रेस – प्रीति कुमारी, शिल्पा कुमारी, मेहरा,सागा जंप रेस. शिवम कुमार , अदित कुमार, मो समीर,थ्री लेग रेस -मुष्कान व शिवानी, रूखसाना व मनीषा, नमिता व अंजली,स्कीपिंग रेस – कोमल कुमारी, रिया कुमारी, आस्था कुमारी, हुप जंप रेस- प्रेम कुमारी, साहिल बहादुर, शिवम मंडल,50 मीटर रेस लड़का- सुमित कुमार, अनुराग कुमार, अमर मंडल, 50 मी रेस लड़की- नंदनी, मुस्कान, काजल कुमारी, 70 मी रेस लड़का- शिवम, ध्रुव कुमार, सागर कुमार,70 मी रेस लड़की – गुड्डी, सोनाली बागती, सुमन कुमार,100 मी रेस लड़का – सूरज कुमार, अजय, रवि रंजन कुमार,100 मी रेस लड़की – छोटी , प्रिया, अंशु,रियल रेस – अमर राज व अंजर, शुभम व सुमित,अभिषेक व राजीव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें