केंदुआ/पुटकी: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर तीन नंबर में सामुदायिक भवन के समीप एक अनियंत्रित मारुति वैगन कार ने दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार को अपराह्न् लगभग चार बजे घटी. कार अलकुशा की तरफ से आ रही थी. कार की चपेट में आकर मारे गये लोगों में कुस्तौर तीन नंबर निवासी मिथिलेश कुमार सिंह का पुत्र अनिकेत कुमार सिंह (6) तथा वहीं की दखिना देवी (52) थे. घटना के समय महिला अपने घर के बाहर बरतन साफ कर रही थी. वहीं बच्च दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. अनिकेत कुस्तौर डिग्री सेंटर स्थित प्राइवेट स्कूल में नर्सरी का छात्र था.
जान की खातिर सामुदायिक भवन में जा घुसे : हादसे के वक्त कार में चालक सहित चार लोग सवार थे. पुलिस ने कार से दारू की बोतल बरामद की है. घटना के तुरंत बाद लोग आक्रोशित हो गये. कार सवार लोग अपनी जान बचाने के लिए पास के सामुदायिक भवन में जा घुसे. उन्होंने अंदर से दरवाजा-खिड़की बंद कर लिया.
ये लोग अलकुशा पंजाबीधौड़ा के रहनेवाले बताये जाते हैं. गुस्सायी भीड़ ने सड़क जाम कर दी व एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया. उग्र भीड़ ने कई बार सामुदायिक भवन का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल व स्थानीय गण्यमान्य लोगों के समझाने पर रुक गये. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था अमित कुमार, केंदुआडीह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, केंदुआडीह थानेदार आरके यादव, लोयाबाद थानेदार संदीप रंजन सहित भूली ओपी व जिला बल के जवान पहुंच गये थे. घटना की सूचना पाकर धनबाद बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव लगभग साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंचे.
गुस्से के शिकार हुए पार्षद पति
पार्षद बेबी देवी के पति बद्री रविदास घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें उग्र भीड़ का शिकार होना पड़ा. गुस्साये लोगों ने पार्षद पति की पिटाई कर दी. भीड़ को काबू में करने के लिए प्रशासन वैगन आर में सवार युवकों के परिजनों को थाने ले आया. मृतक द्वय के परिजनों व जिला प्रशासन के बीच केंदुआडीह थाना में प्रथम चरण की वार्ता विफल रही. मृतक के परिजन 10 लाख मुआवजा की मांग पर अड़े थे. बाद में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी अमित कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर, केंदुआडीह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार, परिजनों की ओर से विजय सिंह, कमलेश सिंह सहित दर्जनों लोग की उपस्थिति में दोनों पीड़ित परिवार को एक-एक लाख मुआवजा देने की सहमति बनने पर लोग माने.
परिजन का इलाज कराने पटना गये हैं पिता
अनिकेत के पिता मिथिलेश सिंह घर के किसी सदस्य का इलाज करवाने पटना गये हैं. उन्हें हादसे की जानकारी दे दी गयी है. घटना के बाद अनिकेत के दादा सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी जयप्रकाश सिंह, मां, दादी व अन्य का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका दखिना देवी के पुत्र नारायण बाउरी, गौतम बाउरी व मानिक बाउरी तीनों दैनिक मजदूर हैं. कार पर अलकुशा छह नंबर निवासी ड्राइवर लाली सिंह (20), वहीं का शेरू सिंह (18), गोलू कुमार (17) व जामाडोबा चार नंबर निवासी अनंत सिंह (15) सवार थे. पुलिस इन चारों का मेडिकल करवाने की बात कह रही है.