पुटकी:सशस्त्र डकैतों ने बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के पुटकी स्थित रीजनल स्टोर में धावा बोलकर करीब ढाई लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने पांच होमगार्ड तथा टाटा से आए एनमिल कंपनी के चालक खलासी एवं मुंशी को गार्ड रूम में बंद कर घटना को अंजाम दिया.
होमगार्डो की पिटाई कर उनसे नकद रुपये, मोबाइल भी लूट लिये. डकैत करीब 35 की संख्या में थे. वे कट्टा, भुजाली, गुप्ती, रॉड आदि से लैस थे. एक होमगार्ड ने भिड़ने का प्रयास किया तो डकैतों ने कट्टा का भय दिखाकर चुप करा दिया. इसी दौरान दीपक कुमार नामक होमगार्ड ने भाग कर पुटकी पुलिस को सूचना दी.
सॉफ्ट टारगेट है रीजनल स्टोर : चीरूडीह (पुटकी) स्थित जेएसइबी का रीजनल स्टोर अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट रहा है. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार पांडे ने बताया कि दो दिन पूर्व भी सेंधमारी हुई थी. एसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी पर इस पर कोई पहल नहीं हुई. बुधवार की सुबह हुई लूट की घटना की एफआइआर के लिए कर्मी को दो बार पुटकी थाना भेजा गया पर शाम साढ़े पांच बजे तक शिकायत नहीं ली गयी. कहा गया कि खाना खा रहे हैं बाद में आइएगा. ऐसे पुलिस से आगे क्या उम्मीद की जा सकती है.
पहले भी लूटपाट : 11 फरवरी05, 6 जुलाई 05, 12 अक्तूबर 05, 29 दिसंबर 05, 1 अक्तूबर 07, 1 नवंबर 07, 28 जुलाई 09, 8अप्रैल 10, 24 दिसंबर 10, 7 अगस्त 11 एवं 23 जून 13 को भी लूटपाट की घटना हो चुकी है.