36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्ताकोला से भाड़े पर लिया था

झरिया: बस्ताकोला निवासी राम निवास शर्मा की स्कॉर्पियो (जेएच 10 एजी -9301) दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल ले जाने के दौरान चालक को कोलड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया और लूट ली. चालक को हॉस्पिटल के पीछे सुनसान जंगल में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. राम निवास शर्मा ने इस संबंध में झरिया थाना […]

झरिया: बस्ताकोला निवासी राम निवास शर्मा की स्कॉर्पियो (जेएच 10 एजी -9301) दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल ले जाने के दौरान चालक को कोलड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया और लूट ली. चालक को हॉस्पिटल के पीछे सुनसान जंगल में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. राम निवास शर्मा ने इस संबंध में झरिया थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया.

उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को दस बजे अमलापाड़ा स्थित रोहित शर्मा ने किराया पर स्कॉर्पियो दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल ले जाने के लिए किया. देर रात तक गाड़ी नहीं लौटने पर श्री शर्मा ने चालक किशोर शर्मा को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगा. श्री शर्मा ने रोहित शर्मा व स्टैंड ड्राइवर गुड्ड (जयरामपुर निवासी) पर संदेह व्यक्त किया. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुड्ड ने पुलिस को बताया कि रोहित शर्मा स्कॉर्पियो चालक को मिशन हॉस्पिटल के समीप भोजन कराने की बात कह कर ले गया और कोलड्रिंक्स में नशा मिला कर उसे पीला दिया.

बेहोश होने पर उसे हॉस्पिटल के पीछे सुनसान जंगल में छोड़ कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. जब चालक किशोर शर्मा को होश आया तो देखा कि उसके पास न मोबाइल है और ना ही गाड़ी. बुधवार को नशे की हालत में सुबह नौ बजे चालक शर्मा
झरिया पहुंचा.

किशोर ने पुलिस को बताया कि दुर्गापुर जाने के क्रम में रोहित शर्मा ने कोर्ट मोड़ धनबाद स्थित ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में अपना ड्राइविंग लाइसेंस गिरवी रख कर स्कॉर्पियो में डीजल भरवाया था. उसे स्थानीय नर्सिग होम में भरती कराया गया है. गुड्ड के सहयोग से ही रोहित शर्मा ने स्कॉर्पियो बुक करायी थी. वहीं स्टैंड ड्राइवर गुड्ड का कहना था कि वह अपनी गाड़ी लेकर ही भाड़े पर जा रहा था. तभी रोहित शर्मा की मां पेशेंट है, उसे एसी गाड़ी चाहिए थी, कहने पर एसी गाड़ी दिलवायी. वह पूरी तरह निदरेष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें