27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ का स्कूलों को डिसेबल फ्रैंडली बनाने का निर्देश

संवाददाता. धनबादकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने स्कूलों को डिसेबल फ्रैंडली बनाने के लिए नया कदम उठाया है. इसके लिए बोर्ड ने ऑनलाइन प्रश्नावली तैयार की है, जिसमें 12 प्रश्न हैं. इसकी मदद से स्कूलों में स्पेशल बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. स्कूलों से […]

संवाददाता. धनबादकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने स्कूलों को डिसेबल फ्रैंडली बनाने के लिए नया कदम उठाया है. इसके लिए बोर्ड ने ऑनलाइन प्रश्नावली तैयार की है, जिसमें 12 प्रश्न हैं. इसकी मदद से स्कूलों में स्पेशल बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. स्कूलों से पूछा गया है कि वे किस हद तक अक्षम बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. स्कूल में रैंप की व्यवस्था है या नहीं. रैंप कहां-कहां पर हैं, मसलन पुस्तकालय, क्लास रूम, कैंटीन, लैब, शौचालय, पानी पीने की जगह आदि पर. ये सुविधाएं अगर उपलब्ध नहीं हैं तो कब तक उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके अलावा लिफ्ट की व्यवस्था किस हद तक है. बोर्ड के अनुसार स्पेशल बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराने से वे स्कूल जाने में नहीं घबरायेंगे, उनकी उपस्थिति में इजाफा होगा. सुविधाओं के तौर पर स्कूल में रैंप, साइन बोर्ड, व्हील चेयर, लिफ्ट आदि की सुविधाएं देनी. इसके लिए बोर्ड ने अपने वेबसाइट पर संबंधित फीडबैक फॉर्म उपलब्ध करा दिया है, जिसे ऑनलाइन भरना है.अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस आज : अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (17 नवंबर) सोमवार को है. इस दिन कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जात है. डीएवी झारखंड जोन वन, धनबाद के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र जीवन सबसे कीमती समय है, इसका सदुपयोग करें और देश का अच्छा नागरिक बने. शिक्षक के लिए बड़ी बात होती है कि उसका छात्र जीवन में कामयाब हो, अच्छा मुकाम हासिल करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें