प्राचार्यों की बैठक में कुलपति ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, धनबाद हर कॉलेजों में अब मैगजीन निकलेगा. यह निर्देश कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने गुरुवार को प्राचार्यों की बैठक में दिया. प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया गया कि नैक के लिहाजन भी हर कॉलेजों का अपना मैगजीन होना जरूरी है. इस पर अभी से काम शुरू कर दें. मैगजीन की अवधि वार्षिक या उससे कम कॉलेज अपनी सहूलियत से रख सकते हैं. मैगजीन में कॉलेज के टीचर व स्टूडेंट्स का लेखन, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियां, संस्थान की उपलब्धि आदि से संबंधित मैटर रहेंगे. हर मैगजीन की प्रति विवि को नियमित रूप से मिलनी चाहिए, ताकि उसे रिकार्ड में रखा जा सके. शिकायतों का संभव निष्पादन स्वयं करे संस्थान में अनुशासन बनाये रखना प्राचार्य की जिम्मेवारी है. कॉलेजों की कई गतिविधियों की शिकायतें विवि तक आ जाती हैं. शिकायतों का संभव निष्पादन अपने स्तर से करें. हालांकि कोई कड़ा स्टेप लेने से पहले विवि के संबंधित अधिकारी से राय जरूर ले लें.इन विषयों पर भी हुई चर्चा त्रअगले सत्र से चालू हो रहे डिस्टेंस एजुकेशन पर कॉलेज अपना सुझाव भेजेंत्रवोकेशनल कोर्स का लाभ कॉलेज स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक मिले इसका हर संभव प्रयास करंे. त्रक्लास में किसी प्रकार की कोताही हो. न टीचर्स की ओर से हो ना ही स्टूडेंट्स की ओर सेत्रशिक्षण कार्य के अलावा, प्रोजेक्ट वर्ग व सेमिनार आदि पर विशेष ध्यान दें. इससे कॉलेज के साथ-साथ आपकी भी प्रतिष्ठा जुड़ी है.त्रकॉलेज के वेबसाइट पर कॉलेज की महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा अपडेट नोटिस डालते रहें, ताकि उसका लाभ छात्रों को मिल सके. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.
हर कॉलेजों में अब निकलेगा मैगजीन
प्राचार्यों की बैठक में कुलपति ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, धनबाद हर कॉलेजों में अब मैगजीन निकलेगा. यह निर्देश कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने गुरुवार को प्राचार्यों की बैठक में दिया. प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया गया कि नैक के लिहाजन भी हर कॉलेजों का अपना मैगजीन होना जरूरी है. इस पर अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement