24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था परिवर्तन के लिए माले के पक्ष में आगे आयें लोग : राजकुमार

राजधनवार. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने गुरुवार को धनवार के कुसम्हाई, बैजुडीह, करगाली, हेमरोडीह, बाराजोरी, मनसाडीह और गावां प्रखंड के माल्डा, पटना व नगवां का दौरा किया. इस दौरान लोगों से उन्होंने माले के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए व यूपीए गंठबंधन ने बारी-बारी से झारखंड को लूटने […]

राजधनवार. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने गुरुवार को धनवार के कुसम्हाई, बैजुडीह, करगाली, हेमरोडीह, बाराजोरी, मनसाडीह और गावां प्रखंड के माल्डा, पटना व नगवां का दौरा किया. इस दौरान लोगों से उन्होंने माले के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए व यूपीए गंठबंधन ने बारी-बारी से झारखंड को लूटने का काम किया है. पूरे जिले सहित खासकर धनवार व बगोदर में लाल लहर चल रही है. लोग बदलाव चाहते हैं. व्यवस्था परिवर्तन व जन समस्याओं के लिए माले के पक्ष में लोग आगे आयें. मौके पर विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, सुबोध साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें