प्रतिनिधि, तेनुघाटबेरमो एसडीएम भुवनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नौ नवंबर को सुबह सात बजे से मतदाता जागरूकता दौड़ होगी. एसडीएम आवास से यह दौड़ तेनुघाट उपकारा तक जायेगी. वहीं 8.30 बजे मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जो तेनुघाट एफ टाइप चौक से अनुमंडल कार्यालय तक होगी. बैडमिंटन प्रतियोगिता नौ को : नौ नवंबर से प्रत्येक दिन शाम में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता मंे भाग लेने मतदाता को अपने साथ एक ऐसे नागरिक को लायेंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तथा उसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है. नौ नवंबर को सभी मतदाता केंद्र में स्वच्छता अभियान भी चलेगा. तेनुघाट कॉलेज एवं इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि नौ नवंबर को कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को 8.30 बजे एसडीएम भुवनेश प्रताप सिंह मतदाता जागरूकता के बारे में बतायेंगे. अनुमंडल कार्यालय में नौ को दर्ज कराये मतदाता सूची में नाम एसडीएम भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जो नागरिक 01.01.2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है, वे नौ नवंबर को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में आकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. सूची में नाम दर्ज कराने के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, निवास व जन्म तिथि का प्रमाण के साथ फार्म-6 पर आवेदन करें.
मतदाता जागरूकता दौड़ कल
प्रतिनिधि, तेनुघाटबेरमो एसडीएम भुवनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नौ नवंबर को सुबह सात बजे से मतदाता जागरूकता दौड़ होगी. एसडीएम आवास से यह दौड़ तेनुघाट उपकारा तक जायेगी. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement