धनबाद. जगजीवन नगर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यालय में शुक्रवार को संयुक्त मोरचा की हुई बैठक में 24 नवंबर को कोयला उद्योग में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिये गये. अध्यक्षता जमसं के महामंत्री बच्चा सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार ने कोयला खान (विशेष प्रावधान) अध्यादेश 2014 लाकर कोयला उद्योग के निजीकरण का रास्ता साफ कर दिया है. इस अध्यादेश द्वारा सरकार ने निजी मालिकों को कोयला बेचने का अधिकार दे दिया है. अब तक यह अधिकार नहीं था. वक्ताओं ने कहा यह काला अध्यादेश 21 अक्तूबर से पूरे देश में लागू हो गया है. बैठक में 20 नवंबर को कोयला भवन के समक्ष धरना देने एवं हड़ताल को लेकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसके बक्शी, केके कर्ण, एके झा, अरविंद सिंह, एसएस डे, मानस चटर्जी आदि उपस्थित थे.12 को दिल्ली में बैठकचार केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक, एटक, सीटू और एचएमएस द्वारा 24 नवंबर को कोल इंडिया में प्रस्तावित हड़ताल के संबंध मे दिये नोटिस के आलोक में कोल इंडिया ने 12 नवंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी है. बैठक में भारतीय मजदूर संघ शामिल नहीं रहेगा. हालांकि बीएमएस के नेता कोयला मंत्री से मिलेंगे.
BREAKING NEWS
हड़ताल की सफलता को संयुक्त मोरचा की बैठक
धनबाद. जगजीवन नगर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यालय में शुक्रवार को संयुक्त मोरचा की हुई बैठक में 24 नवंबर को कोयला उद्योग में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिये गये. अध्यक्षता जमसं के महामंत्री बच्चा सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार ने कोयला खान (विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement