बेरमो फोटो जेपीजी 26-16 प्रबंधन के खिलाफ विरोध जतातेबोकारो कोलियरी प्रतिनिधि, गांधीनगरसीसीएल बोकारो कोलियरी के सिविल विभाग के कर्मियों ने रविवार को संडे ड्यूटी में कटौती के विरोध में तीन घंटे तक काम ठप करा दिया. कर्मियों का कहना था कि विभाग के सभी कर्मियों को संडे ड्यूटी नहीं दी जाती है. कर्मियों से आकस्मिक कार्य लिया जाता है. पूर्व में यहां के 79 कर्मियों को संडे ड्यूटी दी जाती थी. लेकिन विगत कुछ वर्षों से 25 फीसदी कामगारों को रोटेशन के आधार पर संडे ड्यूटी दी जा रही है. इसे समाप्त किया जाये. इधर, काम ठप कराने की सूचना पीओ को दी गयी. बाद में जीएम की पहल पर इएंडएम अभियंता एसएन तिवारी कार्यालय पहुंचे, जहां जमसं के क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह तथा सिविल विभाग के सिद्धेश्वर पांडेय की उपस्थिति में वार्ता हुई. 27 अक्तूबर को जीएम के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. टीनू सिंह ने कहा कि छठ पर्व व जीएम के आश्वासन के बाद कर्मियों ने आंदोलन वापस लिया है. सकारात्मक पहल नहीं हुई तो पुन: आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शहादत अंसारी, कौशल प्रसाद, नरेश घासी, साधु शरण सिंह, मो मकसूद, कल्पनाथ, इलियास, राजू क्षत्री, सोमर मांझी, सुखलाल, इंताब, गंधोरी, चेतानंद, बसंत मंडल, बरमो लाल, मंगलू तांती, खेरत हाड़ी, रमेश हाड़ी, राजकुमार हाड़ी आदि शामिल थे.
संडे कटौती के विरोध में कर्मियों तीन घंटे ठप कराया काम
बेरमो फोटो जेपीजी 26-16 प्रबंधन के खिलाफ विरोध जतातेबोकारो कोलियरी प्रतिनिधि, गांधीनगरसीसीएल बोकारो कोलियरी के सिविल विभाग के कर्मियों ने रविवार को संडे ड्यूटी में कटौती के विरोध में तीन घंटे तक काम ठप करा दिया. कर्मियों का कहना था कि विभाग के सभी कर्मियों को संडे ड्यूटी नहीं दी जाती है. कर्मियों से आकस्मिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement