धनबाद: जिले की कुल जनसंख्या 26 लाख है और पुलिसकर्मियों की वर्तमान संख्या (अधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक) 2725 है. इस तरह 954 लोगों पर एक पुलिसकर्मी पदस्थापित है. हालांकि जिले में साढ़े तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी व अधिकारियों के पद रिक्त हैं. जिले में एसपी के एक व डीएसपी के सात पद स्वीकृत हैं. उनमें अभी सीसीआर व ट्रैफिक डीएसपी का पद खाली है. दो वर्ष पहले सीसीआर डीएसपी का तबादला हुआ तो किसी की पोस्टिंग नहीं हुई. ट्रैफिक डीएसपी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये.
धनबाद जिले में इंस्पेक्टर के 15, सार्जेट मेजर के तीन, दारोगा के 198, जमादार के 323, सार्जेट के नौ, सूबेदार के तीन, सिविल जमादार के 27, कांस्टेबल के 2502 पद स्वीकृत हैं. अभी जिले में साज्रेट मेजर के तीन व सार्जेट के नौ पद की बजाय दोनों कैडर के एक भी अधिकारी नहीं है. सीसीआर इंस्पेक्टर ही अभी सार्जेट मेजर का पद संभाल रहे हैं.
तोपचांची इंस्पेक्टर अभी कतरास इंस्पेक्टर के अतिरिक्त प्रभार में हैं. जिले में स्वीकृत पद के अनुरूप दारोगा के 76, जमादार के 48 पद खाली हैं. कांस्टेबल (हवलदार, पुलिस चालक समेत अन्य भी) के कुल 2502 की जगह अभी लगभग 2300 पुलिसकर्मी ही हैं. इनमें 140 महिला पुलिसकर्मी हैं. लगभग सात दर्जन पुलिसकर्मी अधिकारी व राजनेताओं के बॉडीगार्ड हैं.