1905 कर्मियों की जांच पूरी
धनबाद : माडा में एसीपी (एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन) कमेटी की बैठक शनिवार को हंगामेदार रही. 2009 में स्टैंडिंग कमेटी में पास एसीपी के दो मामलों को रोकने के विवाद पर भुक्तभोगी कर्मियों ने जम कर हंगामा मचाया.
उन्होंने चेतावनी दी अगर उनके मामलों को रोका गया तो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने इसके लिए कोर्ट तक जाने की चेतावनी दी. अधिकारियों के काफी समझाने -बुझाने के बाद किसी प्रकार मामला शांत हुआ.
हंगामे के कारण लगभग एक घंटा बैठक में बाधा पड़ी. बैठक में शनिवार को करीब दो सौ केस की जांच करके उसे भी लिस्ट में शामिल लिया गया. शनिवार को की गयी जांच के बाद एसीपी जांच की सूची में कर्मियों की संख्या 1905 हो गई है.
बैठक में शामिल कार्यपालक अभियंता उपेंद्र नारायण राय ने बताया कि अगर हंगामे के कारण बाधा नहीं आती तो शनिवार को ही तमाम कर्मियों की एसीपी जांच पूरी हो जाती. बचे 157 केस की जांच सोमवार को पूरी हो जायेगी.
बचे मामलों में भवन विभाग के 12 तथा प्रशासन के 145 कर्मी के मामले शामिल है. बैठक में शामिल अन्य अधिकारियों में सीएमओ अरुण कुमार सिंह ,लेखा पदाधिकारी शिव कांत सिंह तथा कार्मिक पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार भी शामिल थे.