चंदनकियारी. इन दिनों चंदनकियारी में जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ इसी संदर्भ में चंदनकियारी पश्चिम पंचायत के निवासी अशोक कुमार भगत ने उपायुक्त बोकारो को एक पत्र लिखकर प्रज्ञा केंद्र पर मनमानी का आरोप लगाया है़ उन्होंने पत्र में लिखा है कि चंदनकियारी प्रज्ञा केंद्र द्वारा तय शुल्क से अधिक वसूली की जा रही है. दी गयी राशि की रसीद मांगने पर धमकी तक दी जाती है. ब्ंागला नाटक का मंचन 24 कोचंदनकियारी. च्ंादनकियारी स्थित काली मंदिर में श्रीश्री काली पूजा के उपलक्ष्य पर 24 अक्तूबर को मां तारा अपेरा द्वारा बंगला नाटक ‘प्रणाम तोमाय पुत्रबधु’ का मंचन किया जायेगा. इसमें मुख्य भूमिका ग्रामीण कलाकार आशुतोष मिश्रा, सुशांत मुखर्जी, समीर दे, विनोद भगत, दुलाल प्रमाणिक, सुबल बाउरी, रामकृष्ण मान, जयदेव सूत्रधर, सुशेन पाल, विकास महतो, शक्तिपद शर्मा, मनोज कुमार, सोना दत्त, भवतोष माहथा आदि शामिल हैं. साथ ही महिला कलाकारों की भूमिका निभाने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के चार अभिनेत्री लायी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी अपेरा के मैनेजर विनय कुमार लिंका व निदेशक अशोक कुमार भगत ने संयुक्त रूप से दी़
BREAKING NEWS
प्रज्ञा केंद्र पर मनमानी का आरोप
चंदनकियारी. इन दिनों चंदनकियारी में जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ इसी संदर्भ में चंदनकियारी पश्चिम पंचायत के निवासी अशोक कुमार भगत ने उपायुक्त बोकारो को एक पत्र लिखकर प्रज्ञा केंद्र पर मनमानी का आरोप लगाया है़ उन्होंने पत्र में लिखा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement