बरवाअड्डा: बरवाअड्डा में कॉलेज बनाने की पुरानी मांग शुक्रवार को पूरी हुई. वहां के प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से पहले स्तर पर टुंडी रोड बड़ा जमुआ में इंटर महिला महाविद्यालय शुरू किया गया.नाम लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय रखा गया. बिनोद बिहारी महतो की पुत्रवधू सावित्री देवी ने फीता काट कर उद्घाटन किया. कला सत्र 2013-15 की शुरुआत की गयी.
पहले ही दिन बड़ाजमुआ गांव की पांच छात्रओं पूजा कुमारी, बबीता कुमारी, रेखा कुमारी, आशा कुमारी व कविता कुमारी ने नामांकन कराया. समारोह की अध्यक्षता मासस नेता रामकिशुन विश्वकर्मा ने की. बतौर अतिथि भाजपा नेता शरत दुदानी व आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो मौजूद थे. डॉ प्रो करम चंद महतो ने उद्घाटन भाषणदिया. शरद दुदानी ने महाविद्यालय के विकास में तन-मन-धन से सहयोग का भरोसा दिलाया.
मंटू महतो ने तत्काल कॉलेज को राशि उपलब्ध करायी. वक्ताओं ने नारी शिक्षा के लिए कमेटी द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की. संचालन पत्रकार नारायण चंद्र मंडल ने किया़ कार्यक्रम को राजेंद्र प्रसाद मंडल, प्रो संजय तुरी, प्रो महावीर महतो, अजरुन महतो, गोपाल महतो, मुखिया खेमनारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष सरयू महतो, वार्ड सदस्य साथी विश्वास, सुरेंद्र नाथ तुरी, समाजसेवी कंसारी मंडल, सुदाम चंद्र मंडल, अजरुन पानुरी, मागा राम मंडल, दिलीप विश्वकर्मा, गोलक मंडल, मुरलीधर महतो, सुनील शर्मा, दिलीप चौधरी आदि ने संबोधित किया.