धनबाद: आइएसएम कर्मचारी संघ का शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में राजीव रजक अध्यक्ष चुने गये हैं. चुनाव में राजीव ने अपने प्रतिद्वंद्व देवेन मंडल को 95 मत से पराजित किया. राजीव को 186 वोट मिले, जबकि देवेन को सिर्फ 91.उपाध्यक्ष : दो पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें सुनीती 167 व सुधीर 118 वोट लेकर विजयी हुए. स्पर्धा में कुल छह लोग थे.
सचिव : इस पद पर 148 वोट लाकर नरेश राम विजयी घोषित हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सीएन दास, रामजी प्रसाद व गणोश पाल को हराया. उन्हें क्रमश: 7,53 और 55 वोट मिले.
संयुक्त सचिव : चार पद के लिए सफलता पाने वालों में लक्ष्मण प्रसाद रजक ( 171 वोट), डॉली भट्टाचार्या (168 वोट), ंमदन महतो ( 163 वोट), नरेश प्रसाद (116 वोट) शामिल हैं. कैशियर : इस पद के लिए गोपाल विद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं.चुनाव पर्यवेक्षक बीके शर्मा की देख-रेख में हुए चुनाव में कुल 360 वोटर थे, जबकि पोलिंग 89 प्रतिशत हुई.