35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीधर अध्यक्ष, दुखी उपाध्यक्ष, सुखलाल मंत्री बने

धनबाद: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के चुनाव में हवलदार श्रीधर दोगों सभापति, दुखी राम महतो उप सभापति, सुखलाल महतो मंत्री, अभिजीत मिश्र कोषाध्यक्ष, व हवलादर तराबुल हक संयुक्त मंत्री व कांस्टेबल सुचित रजवार केंद्रीय सदस्य पद पर विजयी घोषित किये गये हैं. दोपहर दो बजे से शुरु हुआ और शनिवार की तड़के तक […]

धनबाद: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के चुनाव में हवलदार श्रीधर दोगों सभापति, दुखी राम महतो उप सभापति, सुखलाल महतो मंत्री, अभिजीत मिश्र कोषाध्यक्ष, व हवलादर तराबुल हक संयुक्त मंत्री व कांस्टेबल सुचित रजवार केंद्रीय सदस्य पद पर विजयी घोषित किये गये हैं.

दोपहर दो बजे से शुरु हुआ और शनिवार की तड़के तक चला. अंकेक्षक पद पर रमेश् साहू आगे चल रहे हैं. शुक्रवार की देर रात तक डेलीगेट की मतगणना जारी थी. हवलादर श्रीधर दोगों ने इंद्रजीत राम को 123 मतों से पराजित कर सभापति पद पर कब्जा जमाया. श्रीधर को 950, इंद्रजीत को 827 व कपिलदेव यादव को 220 मत मिले.

अध्यक्ष पद का 28 वोट रद्द हुआ. दुखीराम महतो ने 214 मतों से प्रवीण राय को पराजित कर उप सभापति पद पर कब्जा जमाया. दुखी राम को 920, प्रवीण राय को 706 व नयन कुमारी को 362 मत मिले तथा 39 मत रद्द हुआ. पुरानी कमेटी में एकमात्र दुखीराम महतो चुनाव लड़ रहे थे, और उन्होंने जीत हासिल की. सुखलाल महतो ने बालेश्वर यादव को 357 मतों से पराजित कर मंत्री पद पर कब्जा जमाया.

सुखलाल को 992, बालेश्वर को 635, पद के तीन अन्य उम्मीदवार धनंजय कुमार को 99 व कर्मदेव सिंह को 94 व दशरथ कुमार को 172 मत मिले. मंत्री पद के 33 मत रद्द किये गये. कोषाध्यक्ष पद पर कांटे का टक्कर में अभिजीत मिश्र ने रवींद्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह को 174 मतों से पराजित किया. अभिजीत मिश्र को 1093 और रवींद्र कुमार को 919 मत मिले तथा 15 मत रद्द कर दिये गये.

पप्पू सिंह पुलिस लाइन के जीपी शाखा के मुंशी हैं जबकि अभिजीत पुलिस ऑफिस में लेखा शाखा में पदस्थापित हैं. संयुक्त सचिव पद हवलदार तराबुल हक ने अब्दुल हकीक को 725 मतों से पराजित किया. तराबुल हक को 1361 व अब्दुल हकीक को 636 तथा 30 वोट रद्द हुआ. विजयी मत में सर्वाधिक अंतर संयुक्त सचिव पद के लिए ही था. केंद्रीय सदस्य पद पर सुचित रजवार ने अरिवंद राय को 301 वोट से हराया.

सुचित को 1146 मत व अरविंद को 845 मत मिले. 30 मत रद्द हो गये. कड़ी सुरक्षा के बीच बंद कमरे में मतगणना हुई. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार, बैंकमोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा, प्रभारी सार्जेट मेजर विजय कांत सिंह पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल पर निगरानी कर रहे थे.एसोसिएशन के जैप के तीन अध्यक्ष वैभव पाठक समेत अन्य पदाधिकारी चुनाव पदाधिकारी हैं. इन लोगों के अलावा चुनाव पर्यवेक्षक केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय, माइकल तिर्की, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री रमेश शर्मा, अकबर खां व जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति में मतगणना चल रही थी.

सैकड़ों शराब की बोतलें टूटी : पुलिस लाइन में एक ओर जहां मतगणना चल रही थी, वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी के समर्थक शराब की बोतलें तोड़ रहे थे. मतदान से लेकर मतगणना स्थल तक एक लाख रुपये से ज्यादा की शराब पुलिस लाइन के लिए मंगायी गयी थी. शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. चुनाव में जातीयता हावी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें