24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाप कर्म से बचने के लिए भागवत कथा सुनें : आचार्य जी

रोहराबांध में सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रारंभसिंदरी. रोहराबांध एफ टाइप परिसर में शुक्रवार को सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसकी पूर्णाहुति 23 अक्तूबर को होगी. पहले दिन कथावाचक श्रीश्री 1008 स्वामी पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज ने राजा परीक्षित की चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा में परीक्षित राजा […]

रोहराबांध में सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रारंभसिंदरी. रोहराबांध एफ टाइप परिसर में शुक्रवार को सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसकी पूर्णाहुति 23 अक्तूबर को होगी. पहले दिन कथावाचक श्रीश्री 1008 स्वामी पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज ने राजा परीक्षित की चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा में परीक्षित राजा व परमहंस सुखदेव जी महाराज के रहस्यमय संवाद का अनुसरण आज भी भागवत सत्संग में होता है. स्वामी जी ने बताया कि परीक्षित राजा ने पाप कर्म की बड़ी निंदा की है. प्राणियों में सद्भावना व विश्व कल्याण के लिए अराजकता पर विजय, शांति की स्थापना के लिए सनातन धर्म में एक पक्ष में संत का प्रार्दुभाव होता है. दूसरे पक्ष में राजधर्म की स्थापना होती है. संत और राजा दोनों का लक्ष्य भटकते हुए प्राणियों को परम लक्ष्य की प्राप्ति कराना है. पाप कर्म से बचने के लिए सभी को भागवत कथा का श्रवण करना चाहिये. कथा से पहले पंडित उत्तम ने परायण पूजा करायी, जिसमें यज्ञमान बने अमरेंदु शर्मा व उनकी पत्नी लीला देवी. कांग्रेस नेता विजय सिंह ने स्वामी जी का अभिनंदन किया. आयोजन में पूर्व प्रधानाध्यापक एचएन शर्मा, एसएन शर्मा, श्रीमती रंजना शर्मा, अजय कुमार, भोला सिंह, विनोद कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं. बोले श्रद्धालुकिरण : श्रीमद्भागवत कथा सुनने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. ज्ञान से ही मुक्ति मिलती है.रीना : भागवत कथा सुनने से पाप का नष्ट हो जाता है. मन को बड़ी शांति मिलती है.रंजना शर्मा : भागवत कथा से पाप कटता है. मोक्ष की प्राप्ति होती है.राम प्रवेश शर्मा : जीवन भय मुक्त बनता है. सुख-समृद्धि व शांति मिलती है.अजय कुमार : भागवत कथा से धार्मिक व सामाजिक ज्ञान मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें