24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों के आर्दशों को आत्मसात करें : लखी

दुगदा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा व संचालन शहीद स्मृति मंच के संयोजक शंकर प्रसाद भोजपुरी ने किया़ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वरीय भाजपा नेता लखी हेंब्रम ने इनकी प्रतिमा पर […]

दुगदा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा व संचालन शहीद स्मृति मंच के संयोजक शंकर प्रसाद भोजपुरी ने किया़ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वरीय भाजपा नेता लखी हेंब्रम ने इनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : इन महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण सिंह, सुमन सिंह, कमलेश दषौंधी, जानकी कोड़ा, लखेंद्र नाग, सुनील मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.दांपत्य जीवन पर प्रशिक्षण दुगदा. दामोदर कोलियरी के सभागार में केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड धनबाद के तत्वावधान में बुधवार को सुखी दांपत्य जीवन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरुण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ कहा : जब तक दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं होगा, तब तक समाज व राष्ट्र खुशहाल नहीं हो सकता है. इसके लिए हर किसी को अपने जीवनसाथी की छोटी-मोटी कमियों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ना चाहिए. विशिष्ट अतिथि कोलियरी के प्रबध्ंाक एसएन शर्मा, सुरक्षा पदाधिकारी केके झा, कल्याण पदाधिकारी हेमंत कुमार हेना, कार्मिक प्रबंधक, राकोमसं के केंद्रीय संगठन मंत्री भोला चौहान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें