धनबाद. डाक विभाग इस बार दीवाली पर स्विट्जरलैंड के सोना के सिक्के नहीं बेचेगा. सरकार ने देश में विदेशी सिक्कों की बिक्र ी पर रोक लगा दी है. कुछ सालों से डाक विभाग स्विट्जरलैंड की एक संस्था के साथ मिल कर फेस्टिवल सीजन में सोना के सिक्के बेचता था. विशेष छूट पर ग्राहकों को सिक्के उपलब्ध कराये जाते थे. डाक विभाग सोने के सिक्के बेच कर लाखों रु पये का मुनाफा कमा रहा था. स्विट्जरलैंड सरकार के सोना के ये सिक्के डाक विभाग की ओर से कमीशन के आधार पर बेचे जाते थे. इसके तहत डाक विभाग को तो अच्छी कमीशन मिलती थी, लेकिन भारत का सारा पैसा दूसरे देश में जा रहा था. इसके चलते सरकार ने योजना को बंद कर दी है. कोट वरीय डाक पाल सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि सरकार ने यह योजना बंदकर दी है. रिलायंस कंपनी के माध्यम से सिक्के आती थी, पर पिछले साल से कंपनी के साथ इएमयू रद हो गया है. तब से ही सिक्का नहीं आ रहा है.
धनतेरस में सोना का सिक्का नहीं बेचेगा डाकघर
धनबाद. डाक विभाग इस बार दीवाली पर स्विट्जरलैंड के सोना के सिक्के नहीं बेचेगा. सरकार ने देश में विदेशी सिक्कों की बिक्र ी पर रोक लगा दी है. कुछ सालों से डाक विभाग स्विट्जरलैंड की एक संस्था के साथ मिल कर फेस्टिवल सीजन में सोना के सिक्के बेचता था. विशेष छूट पर ग्राहकों को सिक्के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement