Advertisement
दो फर्म ने 14 करोड़ की टैक्स चोरी की
चिरकुंडा : कुमारधुबी के दो व्यावसायिक फ र्म द्वारा लगभग 100 करोड़ का व्यवसाय कर 14 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. टैक्स चोरी चिरकुंडा वाणिज्यकर कार्यालय से निर्गत फॉर्म 79 सी के माध्यम से किया गया. वाणिज्यकर आयुक्त के आदेश पर चिरकुंडा मंडल के उपायुक्त उदय कुमार […]
चिरकुंडा : कुमारधुबी के दो व्यावसायिक फ र्म द्वारा लगभग 100 करोड़ का व्यवसाय कर 14 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. टैक्स चोरी चिरकुंडा वाणिज्यकर कार्यालय से निर्गत फॉर्म 79 सी के माध्यम से किया गया.
वाणिज्यकर आयुक्त के आदेश पर चिरकुंडा मंडल के उपायुक्त उदय कुमार नंद ने चिरकुंडा थाना में दोनों फर्म के संचालकों के खिलाफ कर अपवंचना व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
क्या है प्राथमिकी : एसएस एक्सपोर्ट कंपनी जीटी रोड कुमारधुबी के मालिक बालकृष्ण ओझा व सर्व श्रीनायक इंडस्ट्रीज के मालिक अमर कुमार महतो पर आरोप है कि सामान के कॉलम में डॉट देकर ऑनलाइन प्रपत्र सी फॉर्म निकाल लिया. एसएस एक्सपोर्ट द्वारा 42 तथा सर्व श्रीनायक इंडस्ट्रीज द्वारा 37 फॉर्म की निकासी की गयी है.
इन फर्मो ने सी फॉर्म के माध्यम से क्रमश: 46 करोड़ 59 लाख 13 हजार 185 तथा 51 करोड़ 28 लाख 1 हजार 476 रुपये का कारोबार किया गया. माल की खरीदारी पश्चिम बंगाल में दिखायी गयी है. मूल्यवर्धित अधिनियम 2006 के लिए 42 (2)(बी) पर जे वैट-504जी का प्रयोग माल परिवहन के लिए नहीं किया गया.
श्री ओझा का स्थायी पता मकान संख्या-10, शिव ठाकुर लेन, कोलकाता तथा श्री महतो का मकान संख्या-01, बाली सिटी, हावड़ा दर्शाया गया है. दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 420 तथा 65 व 66 इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ऐसे पकड़ में आया मामला
फर्म द्वारा जो सी फॉर्म प. बंगाल में जमा किया गया, उसे प. बंगाल के वाणिज्यकर विभाग ने जांच के लिए चिरकुंडा कार्यालय भेजा. जांच में पाया गया कि फॉर्म में वस्तु के स्थान पर डॉट अंकित है. इस खुलासे के बाद विभाग के कान खड़े हो गये. संबंधित फर्म के मालिकों की खोजबीन शुरू हुई, तो पता चला कि दोनों फर्म निर्धारित पता पर नहीं हैं.
हरकत में आते हुए विभाग ने दोनों फर्म के सी फॉर्म निर्गत पर रोक लगा दी. तब तक विभाग को लगभग 14 करोड़ रुपये का चूना लग चुका था. विभाग का मानना है कि वस्तु नहीं दर्शाने पर विभाग 14 फीसदी टैक्स चोरी की बात मान कर चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि सभी 79 सी फॉर्म वित्तीय वर्ष 2013-14 में ही निकाले गये थे. वित्तीय वर्ष 2014-15 में कोई सी फॉर्म निर्गत नहीं किया गया है.
धनबाद : धनबाद में हुदहुद का कोई असर नहीं हुआ. मौसम लगभग साफ रहा. बीच में हल्की बारिश एवं बूंदा-बूंदी से उमस भरी गरमी से राहत मिली. मौसम सुहाना होने का लोगों ने पूरा लुत्फ उठाया. सोमवार को भारी बारिश के तमाम अनुमान गलत साबित हुए. सुबह में आसमान में काले बादल छाये रहे. रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ होने लगा.
दोपहर से पहले ही धूप निकल गयी. हालांकि, शाम में फिर बादल छा गये एवं कहीं-कहीं बारिश हुई. हुदहुद की आशंका को देखते हुए सभी स्कूलों में पहले ही छुट्टी कर दी गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक यहां बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान भी गिर कर 30 डिग्री तक पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement