देश भर में जब स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक सड़कों पर झाड़ लेकर उतर रहा है तो ऐसे में हम आपको मिश्रित भवन लिये चलते हैं और यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि यहां क्या हाल है. यह सरकारी दफ्तर है. यहां दर्जनों विभाग के कार्यालय हैं. विभागों के हेड और बाबू लोग बैठते हैं. इस कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग भी अपने काम से यहां आते हैं. भवन में डीआरडीए, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, वन विभाग, डीइओ, डीएसइ, आरइओ, खेल, खनन, को-ऑपरेटिव, उद्यान, विकास शाखा, जिला योजना के कार्यालय हैं. पहले करीब 23 विभागीय कार्यालय थे, अब कुछेक विभागीय कार्यालय यहां से जा चुके हैं.
Advertisement
मिश्रित भवन का हाल, दीवारें पीक से लाल
देश भर में जब स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक सड़कों पर झाड़ लेकर उतर रहा है तो ऐसे में हम आपको मिश्रित भवन लिये चलते हैं और यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि यहां क्या हाल है. यह सरकारी दफ्तर है. यहां दर्जनों विभाग के कार्यालय हैं. विभागों […]
हर जगह गंदगी का अंबार : भवन के हर कोने में गंदगी का अंबार और हर दीवार पान की पीक से लाल हैं. यहां प्रतिदिन जमा होने वाले कूड़े-कचरे को भी भवन के कई कोनों में डंप कर दिया गया है. हां, अभियान के नाम पर पीक से लाल दीवारों पर ही कुछ संदेश लिखे कागज जरूर चस्पां कर दिये गये हैं. भवन के केवल ऊपरी तल में ही साफ-सफाई दिखी, एक जगह पर पुराने उपस्कर को रखा गया है. वहीं मध्य एवं भूतल में गंदगी का अंबार लगा है. भवन के बायीं ओर से प्रवेश करते ही द्वार के दाहीनी ओर लिफ्ट की जगह में कूड़े को डंप कर रखा गया है. भवन के बाहर बांयी ओर जलछाजन योजना अंतर्गत किचेन गार्डन मॉडल है, जहां भी अब भारी मात्र में कूड़ा डंप किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement