धनबाद: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अगर कहीं समय पर पहुंचना हो तो घंटा दो घंटा हाथ में लेकर निकलना पड़ता है.
न जाने कहां जाम में फंस जायें. जाम का मुख्य कारण ट्रैफिक अराजकता है. यही वजह है कि जब ऊपर के अधिकारी कड़ा रूख अपनाते हैं तो जाम कहीं नहीं लगता है. लेकिन फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
एसपी के नये होने का लाभ ट्रैफिक पुलिस बुरी तरह से उठा रही है. जब तक उधर से अंकुश नहीं लगेगा वे बाज नहीं आयेंगे. जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं. उनका लक्ष्य तो अधिक से अधिक कमाई है.