धनबाद : दो सूत्री मांगों के लिए माडा मुख्यालय के समक्ष चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कर्मियों के समर्थन में शनिवार से हड़ताल शुरू हो गयी है. सुबह छह बजे जामाडोबा जल संयत्र को बंद कर जलापूर्ति ठप कर दी गयी. जबकि मुख्यालय खुलने पर कार्यालय कर्मियों को बाहर निकाल कर हड़ताल समर्थकों ने कार्यालय व मुख्यालय के गेट में ताला लगा दिया. दिन भर कोई काम नहीं हुआ. आंदोलन बिना किसी बैनर के हो रहा है.
क्या है मांग : छठा पुनरीक्षित वेतन और एसीपी का लाभ न पाने वाले माडाकर्मियों को भी उसका लाभ.
एमडी खुद आकर बात करें : वार्ता के लिए माडा एमडी रवींद्र सिंह ने अनशनकारियों के समर्थकों को अपने घर पर बुलाया, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि एमडी को जो भी बात करनी है, यहां अनशन स्थल पर आ कर करें.