बरोरा: अग्नि प्रभावित परियोजना शताब्दी से सटे झाविमो नेता दयाल महतो के घर के समीप रविवार की दोपहर बरमसिया स्थित जमीन में दरार पड़ने के बाद आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते पास की झाड़ियों में भी आग लग गयी.
इससे परियोजना के समीप रहने वाले ग्रामीण भड़क गये. दयाल महतो के नेतृत्व ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधक आरएन प्रसाद सहित कई अधिकारियों को बंधक बना कर उत्पादन ठप कर दिया. घंटों बाद बरोरा पुलिस ने अधिकारियों को मुक्त कराया. इधर सूचना मिलते ही परियोजना पदाधिकारी एसके श्रृंगी ने दो टैंकर पानी के साथ अधिकारी व श्रमिकों को घटनास्थल पर भेजा.
मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद क्षेत्रीय अपर महाप्रबंधक आरबी कुमार के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने ट्रेंच कटिंग कर आग रोकने व पानी डालने तथा आरआर पॉलिसी के तहत विस्थापन समस्या के निदान का आश्वासन दिया, तब जाकर उत्पादन शुरू हुआ. वार्ता में आरबी कुमार, शिव कृष्ण श्रृंगी, थानेदार आरएन चौधरी, करुणा शंकर दुबे, दयाल महतो, अजय महतो, गोपाल महतो, मनु महतो, सुरेंद्र महतो आदि थे.