27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी का सिरदर्द बनीं दो बीवियां

धनबाद: दो बीवियों के कारण रिटायर्ड रेल डीएसपी फिलमन मिंज समेत पांच पुलिसकर्मियों का पावना भुगतान फंस गया है. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि पर दोनों बीवियां दावा कर रही है. फिलहाल मामले की जांच रेल डीएसपी (2) एके बाख्ला कर रहे हैं. रिपोर्ट कोर्ट में भेजी जायेगी. आदेशानुसार भुगतान की दिशा में […]

धनबाद: दो बीवियों के कारण रिटायर्ड रेल डीएसपी फिलमन मिंज समेत पांच पुलिसकर्मियों का पावना भुगतान फंस गया है. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि पर दोनों बीवियां दावा कर रही है. फिलहाल मामले की जांच रेल डीएसपी (2) एके बाख्ला कर रहे हैं. रिपोर्ट कोर्ट में भेजी जायेगी. आदेशानुसार भुगतान की दिशा में अगला कदम उठाया जायेगा. पांचों का लगभग 35 लाख रुपया बनता है.

एक थे डीएसपी : रिटायर्ड रेल डीएसपी फिलमन मिंज की पहली पत्नी अनिता मिंज दस साल से देवघर में अलग रह रही है. दूसरी पत्नी रिटायर्ड रेल डीएसपी के साथ देवघर में ही अलग इलाके में रहती है. हालांकि पहली पत्नी को दस साल से फिलमन मिंज दस हजार रुपये दे रहे हैं. अब पहली पत्नी दावा कर रही है कि विभाग से मिलने वाले 15 लाख रुपये में उसे भी हिस्सा मिले.

पहली पत्नी की कर दी हत्या : आज से छह साल पहले कोडरमा में पदस्थापित इंस्पेक्टर बिगल गाड़ी ने दो शादियां की थी. एक पत्नी को कोडरमा व दूसरी पत्नी को पटना में रखे हुए थे. पहली पत्नी की हत्या कर शव को बक्सा में ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था. वे वहां से फरार हो गये, फिर अभी तक नहीं आये. फरार अवधि में आयु 60 वर्ष होने से वह रिटायर्ड हो गये हैं. दूसरी पत्नी विभाग से मिलने वाली लाभ की दस लाख की राशि पर दावा कर रही है, जिसे विभाग ने रोक दिया है.

तीन सिपाहियों ने भी की थी दो शादी : तीन सिपाही भी ऐसे थे, जिनकी मौत होने के बाद दो-दो बीवियों ने लाभ की राशि के लिए आवेदन दिये हैं. जिसे विभाग ने रोक दिया है.

अंजाम भुगत रहा है परिवार : रेल डीएसपी एके बाख्ला ने कहा कि पुलिस अधिकारी हो या अन्य पुलिसकर्मी, कभी भी दो बीवियां नहीं रखें. नौकरी के चलते कुछ लोगो अपनी बेटियां उन्हें दे देते हैं. पर यह गलत है. दोनों पत्नी व बच्चों को काफी तकलीफ होती है. एक नहीं, दो-दो परिवार तबाह हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें