धनबाद: वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम कटने की जांच होगी. निर्वाचन आयोग के आदेश पर तीन दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रविवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई एक बैठक में इस मामले की समीक्षा हुई. कहा गया कि 10 से 12 जून तक जिन मतदाताओं का नाम सूची से कट गया है की जांच बीएलओ घर-घर जा कर करेंगे.
इसके अलावा निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी पांच प्रतिशत तथा बीडीओ, सीओ बीस प्रतिशत मामले की औचक जांच करेंगे. जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,44,000 मतदाताओं का नाम सूची से कट गया है. विधानसभा वार जांच रिपोर्ट 13 जून तक जिला मुख्यालय भेजने को कहा गया है. 15 जून तक यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को प्रेषित करनी है.
बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास, एडीएम (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो, डीसीएलआर उदय कांत पाठक, एनडीसी जेपी झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी रास बिहारी सहित कई बीडीओ, सीओ मौजूद थे.