धनबादा: स्व सुनील राय के परिवार को नौकरी देने की मांग को लेकर धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को आइएसएम के रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचा. किसी कारणवश रजिस्ट्रार के आउट ऑफ स्टेशन रहने के कारण आज वार्ता नहीं हो सकी.
सोमवार को 11 बजे पुन: वार्ता के लिए बुलाया गया है. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल धनबाद थाना पहुंचा और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिन्हा, भाजपा नेता संजय सिन्हा, डेकोरेटर्स एसो के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पार्षद प्रियरंजन आदि शामिल थे.