धनबाद: भगवान बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति की ओर से बैंक मोड़ स्थित बिरसा चौक पर समारोह आयोजित कर धरती आबा को याद किया गया.
उपायुक्त प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने सुबह में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नगर आयुक्त अवधेश पांडेय, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक मन्नान मल्लिक, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष मणिशंकर, भाजपा नेता राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, आजसू नेता अरूप चटर्जी सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. समिति के संयोजक महादेव हांसदा, रतिलाल महतो, राजू यादव, हरीश मुंडा सहित कई सदस्यों ने समारोह को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.
कांग्रेस ने याद किया : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विधायक के आवासीय कार्यालय में समारोह आयोजित कर बिरसा मुंडा को याद किया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह विधायक मन्नान मल्लिक ने की. समारोह में नवल किशोर सिंह, मणिशंकर, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, डा. उर्मिला सिन्हा, अजय कुमार, अनिल पांडेय, अश्विनी महतो, वीरेंद्र पासवान, मनोज यादव सहित कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.