धनबादः कोर्ट परिसर से गुरुवार को बाइक चोरी में रहीम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने उसके पूरे गिरोह का पराफाश कर दिया है. बलियापुर व तिसरा इलाके में छापामारी कर छह लोगों (रहीम मिला कर सात) को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सदस्यों ने धनबाद स्टेशन के सामने स्टैंड में जो दर्जन भर बाइक रखे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है.
नंबर के आधार पर बाइक के मालिकों का पता लगाया जा रहा है. इसमें एक नंबर ट्रक का है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि दो दिन पूर्व कोर्ट मोड़ से बलियापुर स्थित आमझर निवासी रहीम अंसारी पकड़ा गया था. उसने हीरापुर पार्क मार्केट से भागा निवासी गणोश तांती की बाइक चोरी की थी. बाइक को भूईफोड़ निवासी संजय ने देख लिया. उसने अपने दोस्त गणोश को फोन कर बुलाया. बाइक चलाने वाले को पकड़ कर पूछा गया तो उसने कहा कि बलियापुर के रहीम से 16 हजार में खरीदा है. 6 हजार रुपये एडवांस देकर ऑनर बुक लिया था. बाकी रकम देना है. फिर रहीम को बुलाया गया और धनबाद थाना पुलिस को सूचना देकर रहीम को घेर कर पकड़ा गया.
रहीम पूर्व में एसपी के नाम पर वसूली करने के आरोप में जेल जा चुका है. पूर्व में वह खुद को चाइबासा पुलिस का कुक बताता था. रहीम ने ही बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. गिरोह का तार दूसरे जिलों से भी जुड़ा है. स्पेशल टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था) अमित कुमार, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे व सरायढेला थानेदार शंकर कामती शामिल हैं.