धनबाद : कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के कारण जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं तक के बच्चों की कक्षाएं सात जनवरी तक स्थगित रहेंगी. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने शुक्रवार को जारी किया है.
हालांकि इस छुट्टी के दौरान सभी सरकारी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रह कर पीटीए की तैयारी, वीइआर का अपडेटेशन, ज्ञान सेतु से संबंधित कार्य योजना आदि को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पहले स्कूलों को चार जनवरी तक कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन ठंड की अधिकता को देखते हुए छुट्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.