28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : शीतलहर से आज से मिल सकती है कुछ राहत

गरीबों के बीच 90 हजार कंबल बंटे जगह-जगह जला सरकारी अलाव धनबाद : कोयलांचल में लगातार चौथे दिन सोमवार को शीतलहर का प्रकोप जारी था. आज भी यहां का न्यूनतम पारा सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण अभियान तेज कर दिया गया है. […]

गरीबों के बीच 90 हजार कंबल बंटे
जगह-जगह जला सरकारी अलाव
धनबाद : कोयलांचल में लगातार चौथे दिन सोमवार को शीतलहर का प्रकोप जारी था. आज भी यहां का न्यूनतम पारा सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण अभियान तेज कर दिया गया है. साथ ही जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी की गयी है. सोमवार को धनबाद में दिन में धूप खिली रही. धूप में तीखापन भी था.
लेकिन, आज भी न्यूनतम पारा में इजाफा नहीं हुआ. आज भी यहां शीत लहर का प्रकोप जारी था. शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चलने लगी. पछुआ हवा बहने के कारण पैदल या दुपहिया वाहन पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है. कल यहां का न्यूनतम पारा 10-11 डिग्री रहने की संभावना है. कल रात सर्द हवाओं से कुछ राहत मिल सकती है. नव वर्ष के स्वागत में लोग राहत के साथ शामिल हो सकते हैं. दो जनवरी से मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है. गुरुवार एवं शुक्रवार को यहां बारिश हो सकती है. इसके चलते चार जनवरी के बाद फिर पारा में कमी आ सकती है.
तीन चरणों में बंटा कंबल वितरण जारी : डीसी
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि धनबाद जिला में इस वर्ष सामाजिक सुरक्षा की तरफ से कंबल वितरण किया जा रहा है. यहां तीन चरणों में कंबल बांटा गया. एक नवंबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 40 हजार कंबल बांटा गया.
16 दिसंबर को मतदान के बाद फिर कंबल वितरण शुरू हुआ. 23 दिसंबर के बाद जन प्रतिनिधियों द्वारा कंबल वितरण शुरू कराया गया. अब तक पूरे जिला में 90 हजार कंबल बांटा जा चुका है. जबकि लक्ष्य एक लाख कंबल वितरण का है. बताया कि ठंड को देखते हुए हर अंचल में अलाव की व्यवस्था की गयी है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अंचलों की देख-रेख में अलाव जलाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें