29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोधर में विवाहिता का शव दुपट्टे से लटका मिला

केंदुआ : गोधर चौहान (बेलदारिया) बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी बिनोद चौहान की पत्नी रूबी देवी (29) का शव रविवार की सुबह घर मे दुपट्टे से झूलता पाया गया. वह दो बच्चों (एक पुत्र और एक पुत्री) की मां थी. केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर बीर कुमार ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. रूबी के पिता […]

केंदुआ : गोधर चौहान (बेलदारिया) बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी बिनोद चौहान की पत्नी रूबी देवी (29) का शव रविवार की सुबह घर मे दुपट्टे से झूलता पाया गया. वह दो बच्चों (एक पुत्र और एक पुत्री) की मां थी.

केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर बीर कुमार ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. रूबी के पिता की शिकायत पर केंदुआडीह पुलिस ने धारा 498 (ए) 304 (बी) के तहत मृतका के पति बिनोद चौहान, देवर विकास कुमार चौहान , दोनों ननद किरण कुमारी व कौशल्या देवी, मौसी सास मीना देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बिनोद मुनीडीह में कार्यरत है. मृतका के पिता प. बंगाल के जमुनिया (वर्दमान) थाना क्षेत्र निवासी सुरेश नोनिया ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री रूबी (मृतका)की शादी वर्ष 2013 में हिंदू रीति-रिवाज से अपने सामर्थ्य के अनुसार लेन-देन कर गोधर निवासी बिनोद चौहान के साथ किया था.
तीन साल ठीक-ठाक चला. उसके बाद से ही उसके ससुरालवाले दहेज के लिये प्रताड़ित करते रहते थे. रविवार की सुबह फोन से गोधर निवासी मिथुन ने घटना की जानकारी दी. सपरिवार घटनास्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों से पता चला कि घर मे दहेज की मांग को लेकर झगड़ा-झंझट हुआ . इसी बीच रूबी के साथ ऐसी घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें