धनबाद : झरिया थाना अंतर्गत ऐना इस्लामपुर में कॉल सेंटर खोल कर अमेरिका के लोगों को ठगने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. कॉल सेंटर मासस नेता और पूर्व वार्ड पार्षद रुस्तम अंसारी के गैराज में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को कॉल सेंटर में छापामारी कर वहां से 29 लोगों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार लोगों में रुस्तम अंसारी का पुत्र बंटी भी शामिल है.
Advertisement
साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार 20 भेजे जेल गये
धनबाद : झरिया थाना अंतर्गत ऐना इस्लामपुर में कॉल सेंटर खोल कर अमेरिका के लोगों को ठगने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. कॉल सेंटर मासस नेता और पूर्व वार्ड पार्षद रुस्तम अंसारी के गैराज में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को […]
एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी पकड़े गये आरोपितों के बैंक खाते व उसकी लिंक को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. इस धंधे में शामिल अभी कई और लोगों के नाम आने बाकी हैं.
गिरोह को डॉलर के बदले रुपया देने वाले आशीष के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरोह अमेरिका के लोगों को फोन कर उनसे ठगी करता था. मौके पर सिटी एसपी आर राम कुमार, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
क्या-क्या बरामद : फर्जीवाड़ा के कॉल सेंटर से पुलिस ने 23 मोबाइल सेट, 44 सीपीयू, 28 आइपी फोन, आठ मॉडम व दो वाहन जब्त किया है.
ऐसे करते थे ठगी : एसएसपी ने बताया कि ठगी के लिए विदेशों से विभिन्न वेबसाइट से डेटाबेस की खरीद की जाती थी. उससे वहां के लोगों के नाम, मोबाइल नंबर एवं पता मिल जाता था. इसके बाद गिरोह विभिन्न मोबाइल नंबर पर वॉयस मैसेज भेजता था, जिसमें एंटी वायरस प्रोटेक्शन की समय सीमा समाप्त होने, सब्सक्रिप्शन कैंसिलेशन के एवज में 299-399 अमेरिकी डॉलर उनके खाते से कटने का संदेश होता था. संबंधित उपभोक्ता संदेश को सही समझते हुए दिये गये नंबर पर कॉल करते थे. इसके बाद उन्हें झांसा देकर रकम ऐंठे जाते थे.
दो दोस्तों ने तैयार की थी पूरी टीम : इस फ्रॉड टीम को दो दोस्तों ने मिल कर तैयार किया था. बिक्रांत व ज्वाला सिंह दोनों बचपन के दोस्त हैं. एक साथ स्कूल में पढ़ाई की और उसके बाद कॉलेज भी एक साथ किया. दोनों ने एक साथ ही कोलकाता के ऑन लाइन एजुकेशन प्लेसमेंट कॉल सेंटर में काम किया.
लेकिन वहां पर इन लोगों को किसी तरह से नुकासन हुआ और उसके बाद दोनों ने मिल कर इस साइबर ठगी की प्लान की और दोनों इस काम में लग गये. दोनों ने कोलकाता के कई एक्सपर्ट को यहां बुलाया और उन्हें कमाई में फिफ्टी-फिफ्टी की हिस्सेदारी पर रख लिया.
बाहर से आये लोगों के रहने के लिए बैंक मोड़ स्थित धोबाटांड़ में फ्लैट लिया गया था. वहां से ऐना इस्लापुर लाने और वापस बैंक मोड़ ड्रॉप करने के लिए गाड़ियां भी रखी गयी थीं. इन लोगों के खाने-पीने से लेकर सभी तरह का इंतजाम था. एसएसपी ने बताया कि विक्रांत के पिता बीसीसीएल से रिटायर हुए थे. वहीं ज्वाला सिंह के पिता पहले रेलवे में ठेकेदार थे.
कोलकाता में मिलती है ट्रेनिंग : आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस तरह के अपराध के लिए कोलकाता में कई दुकान खुले हुए हैं. इन सभी स्थानों पर साइबर ठगी से जुड़ी जानकारी व ट्रेनिंग दी जाती है. ये लोग भी कोलकाता से ट्रेंड हुए हैं.
पुलिस सख्त हुई तो खुला राज
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कॉल सेंटर में छापामारी की गयी. पहले तो अपराधियों ने बताया कि वे लोग यूएसए के स्कूल में प्रवेश पाने के लिए कॉल रिसीव करते हैं. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो सरगना विक्रांत सिंह एवं ज्वाला सिंह ने बताया कि विदेशी लोगों से ठगी का काम करते हैं.
इन्हें भेजा गया जेल
1. विक्रांत सिंह, पिता रामानुज सिंह, कुस्तौर नंबर चार, नया धौड़ा काली मंदिर, थाना केंदुआडीह, धनबाद 2. सद्दाम अंसारी उर्फ बंटी अंसारी, पिता रुस्तम अंसारी, एना इस्लामपुर थाना झरिया धनबाद 3. ज्वाला सिंह, पिता ददन सिंह, जोड़ापोखर शालीमार, थाना जोड़ापोखर , धनबाद 4. रमन कुमार, पिता राजेंद्र साव, पाथर बंगला जामाडोबा हनुमान मंदिर के पास, थाना जोड़ापोखर 5. मजर खान, पिता मसूद खान, पार्क सर्कस नियर क्वेस्ट मॉल, थाना पार्क स्ट्रीट कोलकाता 6. जान एरिक, पिता ग्रेग एरिक, 30 गोबरा रोड नियर मेंटल अस्पताल, थाना तोपसिया, कोलकाता 7. अमनदीप सिंह, पिता अवतार सिंह, लिलुआ थाना, लिलुआ, हावड़ा कोलकाता 8. वलयात हुसैन, पिता मुख्तार हुसैन, पारसगंज, थाना कड़ाया, कोलकाता 9. मो वसीम, पिता मो हाशिम, 12-9-एच मयूर गंज रोड नियर मोमिनपुर पेट्रोल पंप, थाना इकबालपुर, कोलकाता 10. आसिफ हुसैन, पिता स्व अनवर अली. 9-एच-1 न्यू कसियाबागान लेन नियर क्वेस्ट मॉल, थाना कड़ाया, कोलकाता 11. अमीन अहमद, पिता शाहिद अहमद, 81 ए टोपसिया रोड, कोलकाता 12, सुरोजित सरकार, पिता रंजित सरकार, लोअर राजबाड़ी रोड, शिव मंदिर के पास थाना झरिया, धनबाद 13. साजिद अहमद, पिता राशिद अहमद, 26 टोप सिया जीजे खान रोड, थाना तिजाला, कोलकाता 14. तहर अहमद, पिता शकील अहमद, कॉलिंग स्ट्रीट नियर ताज लाल, थाना न्यू मार्केट, कोलकाता 15. शाह फैसल, पिता जाकिर हुसैन, पता रिपन स्ट्रीट, थाना पार्क सर्कस कोलकाता 16. मो तौसिफ, पिता मो नसीब, कॉलिंग स्ट्रीट नियर ताज लॉज, थाना न्यू मार्केट कोलकाता 17. रहिल हसन, पिता मो हैदर हसन, 2ए-1 क्रिस्टफर रोड, क्वेस्ट मॉल के पास थाना कड़ाया, कोलकाता 18. मो इम्तियाज, पिता मो सिराज, पार्क सर्कस बाटा मोड़, कोलकाता 19. वसीम अहमद, पिता शकील अहमद, 49-ए-3 तिल जाला कोहिनूर मार्केट थाना तोपसिया कोलकाता 20. रमीज रजा, पिता रजा हुसैन, पता 21 समसुहूदा रोड, थाना कड़ाया, कोलकाता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement