धनबाद: धनबाद रेल मंडल में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों युवकों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार अधिकांश युवक कुमारधुबी के हैं. मंगलवार को धनबाद थाना में गोमो निवासी मनोज राय के खिलाफ शिकायत की गयी है. युवकों को यह भी डर है कि कहीं उनके दस्तावेजों का गलत काम में इस्तेमाल न कर दिया जाय.
क्या है मामला : कुमारधुबी निवासी पूजा ठाकुर ने बताया कि दो माह पहले उसकी मुलाकात गोमो निवासी मनोज राय से हुई थी. मनोज ने पूजा को रेलवे ग्रुप सी में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया. पूजा की मां भी तैयार हो गयी.
पूजा के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति मनोज ने ले ली. दो हजार रुपया भी लिया. पूजा को दो तीन बार डीआरएम बिल्डिंग बुलाया और घुमाकर बताया कि तुम्हारी नौकरी यहीं पर होगी, अभी डीआरएम व्यस्त हैं. मौका मिलते ही मिलवा दूगां. दस दिन पहले पूजा को दोबारा डीआरएम बिल्डिंग बुलाया और पहले से हो रहे रेलवे की नियुक्ति को दूर से दिखाया और बताया कि तुम्हरा आज मेडिकल करवा देता हूं. इतना कह पूजा को बाहर निकाल दिया. मंगलवार को जब वह अपनी मां के साथ ज्वाइनिंग करने के लिए आयी तो पता चला की उसे ठगा गया है. पूजा अपनी मां के साथ धनबाद थाना पहुंच मनोज के खिलाफ लिखित शिकायत की. रुपेंद्र महतो ने बताया कि मनोज राय ने उसे रेलवे में आउट सोर्सिग में काम लगाने के लिए दो हजार रुपया ले लिया और नौकरी भी नहीं लगायी. जबकि दो दर्जन से ज्यादा युवक मनोज के खिलाफ शिकायत लेकर धनबाद थाना पहुंचे हुए थे. सभी युवकों ने थाना में बताया कि उन लोगों को भी ठगा गया है. हालांकि रकम मामूली है.
ये हुए ठगी के शिकार
रुपेंद्र महतो, पूजा ठाकुर, राजेश पासवान, राजेश राय, बबलू कुमार, महेश कुमार, ओम प्रकाश, नंदजी पासवान, पंकज नोनिया, बबलू चौहान, शशि कुमार, अमीन अंसारी, सूरज कुमार, उमेश कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार आदि. सभी कुमारधुबी के हैं.