धनबाद: रेलवे कॉलोनियों में पानी की समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेडिकेटेड जेनेरेटर नहीं होने से अक्सर बेकारबांध व डीएस कॉलोनी में बोरिंग से जुड़ा मोटर जल जाता है. इससे पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. एक-दो महीने में एक बार मोटर जल जाता है.
इसे बनाने में एक सप्ताह का समय लगता है. इधर पिछले तीन दिनों से डीएस कॉलोनी व बेकारबांध रेलवे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होने से हाहाकार मचा हुआ है. यहां के मोटर जल गये हैं.
नल से एक बूंद पानी नहीं गिर रहा है. रेलकर्मी व उनके परिजन कॉलोनी के चापाकलों से पानी भरते हैं. सुबह व शाम में नंबर लगा कर पानी भरना पड़ता है. 24 घंटे में बारह घंटे भी बिजली ठीक से नहीं रहती है. बेकारबांध में एक दर्जन रेलवे क्वार्टर सड़क से नीचे बने होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है.